मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,टॉप टेन कुख्यात,दुर्दांत अपराधी अशोक यादव गिरफ्तार
:-मधेपुरा पुलिस के जिला टॉप 10/20 सूची में था शामिल
न्यूज़96इंडिया, बिहार
मधेपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।मधेपुरा जिले का टॉप टेन कुख्यात,दुर्दांत अपराधी अशोक यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार
बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार एवं सकिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसी अभियान के तहत मधेपुरा जिला के टॉप टेन 10/20 की सूची में शामील कुख्यात एवं दुर्दान्त अपराधी अशोक यादव पिता विशो यादव धुरिया सौतारी थाना-चौसा जिला-मधेपुरा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दुर्दांत अपराधी जो कि हत्या एवं अन्य काडों में फरार चल रहा था।उसकी तलाश मधेपुरा पुलिस एवं एस०टी०एफ० को काफी दिनों से थी।24 दिसंबर बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह के निर्देशानुसार उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में चौसा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल, डी०आई०यू०. मधेपुरा तथा एस०टी०एफ की टीम के द्वारा संयुक्त छापामारी की गई।
जिसमें कुख्यात एवं दुर्दान्त अपराधकर्मी अशोक यादव को उदाकिशुनगंज थानान्तर्गत फुलौत चौक से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात अपराधी के निशानदेही पर ग्राम-धुरिया सौतारी वार्ड नं0-12 स्थित अभियुक्त के बासा पर मकई के बलरी के ढेर के नीचे से एक लोहे का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा गोली बरामद किया गया।
बरामद देशी कट्टा एवं गोली को पुलिस ने विधिवत रूप से जप्त कर लिया। कुख्यात,दुर्दांत अपराधी अशोक यादव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा हैं।
वह चौसा थाना,बिहारीगंज थाना क्षेत्र में कई कांड कर चुका है।छापेमारी दल में चौसा थानाध्यक्ष अमित रॉय,सुद्दु कुमार,विक्रम कुमार,डी ई यू की टीम,एसटीएफ की टीम सहित थाना के सशत्र बल शामिल थे।