8 बाइक सवार अपराधियों दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक को गोलियों से भुना,जेल से छूटकर आया था युवक

0
326

8 बाइक सवार अपराधियों दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक को गोलियों से भुना,जेल से छूटकर आया था युवक

:-बाँका के सिरांय गांव के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।युवक का आपराधिक इतिहास रहा है।दिनदहाड़े युवक पर की गोलियों की बौछार,मौत

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के दक्षिण दिशा में सिरांय गांव के सड़क पर 25 दिसंबर बुधवार को एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान डैम रोड अचारज मोहल्ला निवासी अशोक कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के इकलौते 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ मिट्टू सिंह के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही बौसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी, बौसी थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थानाध्यक्षा दीपक पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने के बाद शय को उठाकर एंबुलेंस के जरिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अर्चना कुमारी ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मालूम हो कि युवक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। जिसकी वजह से युवक की आपसी रंजिश भी बढ़ गई थी। मृतक के ऊपर बीसी थाने में लूटपाट, हत्या सहित अन्य मामले में चार प्राथमिकी दर्ज है। जबकि एक अपराच का मामला पूर्णिया थाना एवं एक अपराध का मामला झारखंड के दुमका थाने में भी दर्ज है। जिसमें युवक दो महीने पूर्व ही जेल से छूटकर बार आया था। मृतक युवक अपने पैतृक आवास अचारज स्थित डैम रोड मुंहान के पास रहता था।

सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार घटना के कुछ देर पहले ही युवक घर से निकाला था। बताया जाता है कि करीब 8 से 10 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार हथियार से लैस होकर वह पहुंचे हुए थे।युवक के ऊपर सबसे पहले लाठी डंडे से सर पर प्रहार करने के साथ ही युवक के शरीर पर कई जगहों पर गड़ासे से भी वार किया गया था। इसके बाद युवक और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई। हालांकि युवक ने वहां से भागने का प्रयास भी किया। लेकिन अपराधी युवकों के द्वारा बीच सड़क पर उसे पीछे से गोली मार दी गई। जिसमें गुवक की घटनास्थान पर ही मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से देसी पिस्टल से चली मोली के चार खोखे भी बरामद किये हैं।

बताया जाता है कि घटना के समय अपराधियों के द्वारा विना साइलेंसर लगे मोटरसाइकिल को आवाज काफी तेज कर दी गई थी। जिसकी वजह से गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दिया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता अशोक सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मां पूजा सिंह, चाचा अजय सिंह एवं विजय सिंह भी घटना की रेफरल अस्पताल पहुंच गये। युवक का मूत शरीर देखकर माता- पिता बदहवास होकर रोने लगे। मृतक युवक की एक 17 वर्षीय बहन भी है।भाई के मरने के बाद उसका भी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। बार-बार रोती हुई मां के द्वारा कुछ युवकों का नाम भी लिया जा रहा था।

वहीं देर शाम फॉरेंसिक की दो सदस्यीय टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। जहां से टीम के द्वारा खून के कुछ छोटे एवं युवक के सर का बाल सहित अन्य साक्ष्य को इक्ट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिये ले जाया गया है। जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा बगल के घर की तलाशी ली गई। जहां से खून से सना हुआ एक लाठी गड़ासा एवं एक हथियार पुलिस ने बरामद किया।

फॉरेंसिक की दो सदस्यीय टीम के द्वारा गोली लगने की पुष्टि की गई। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बांका भेज दिया।

मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि पिता के द्वारा दिए गए आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस जाँच में जुट गई है।जल्द हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here