Bihar crime:सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या,शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वाइरल

0
503

सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या,शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वाइरल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के जिले में एक सरकारी शिक्षक की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर गोली मार दी है।मृतक की पहचान पिंटू रजक के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के समीप की है।जहाँ अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारी है।मृतक शिक्षक की पहचान शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड स्थित हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई है।वह गगरी गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे।

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह शिक्षक पिंटू रजक चेवाड़ा के रास्ते बाइक से अपने विद्यालय गगरी गांव जा रहे थे।जाने के क्रम में बाइक पर सवार पाँच अपराधियों ने शिक्षक को रोककर उन्हें घेर लिया।घेरने के बाद अपराधियो ने शिक्षक के सीने और पेट मे चार गोली मार दी।

शिक्षक को गोली मारकर सभी अपराधी फरार हो गए।जब तक में उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।हालांकि उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिक्षक की पत्नी प्रमिला देवी का कहना है कि उसके पति के मोबाइल पर रात में किसी ने फोन कर जान मारने की धमकी दी गयी थी।जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2022 में मृतक शिक्षक पिंटू रजक का अपने ही विद्यालय के एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो सोशल मीडिया पर भी वाइरल किया गया था।काफी हंगामे के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक और शिक्षिका का अलग-अलग पंचायत में ट्रांसफर कर दिया।

हालांकि पुलिस हर एंगल से हर बिंदु पर छानबीन करना शुरू कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here