सड़क हादसे में पोस्टमेन की दर्दनाक मौत,परिजन में मची चीख-पुकार

0
762

सड़क हादसे में पोस्टमेन की दर्दनाक मौत,परिजन में मची चीख-पुकार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है।मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।मृतक की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोन्दा वार्ड संख्या 17 निवासी रंजीत कुमार पिता जयप्रकाश मंडल 25 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक पोस्टमेन के पद पर कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार किसी कार्य से बिहारीगंज से कुरसेला भागलपुर मोटरसाइकिल से जा रहा था।जाने के क्रम में कुरसेला पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोड़दार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर हीं मौत हो गई।मृतक के साथ एक व्यक्ति और सवार था।उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दो पुत्र एक पुत्री के सर उठ गया पिता का साया:-

मृतक रंजीत कुमार को दो पुत्र और एक पुत्री है।मृतक की पत्नी रोते-बिलखते कह रही थी।अब बच्चों की देखभाल कौन करेगा।तीनों बच्चों के सर के पिता का साया उठ जाने से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here