देशी कट्टा,देशी पिस्टल,हरियाणा नंबर स्कोर्पियो के साथ सात अपराधी गिरफ्तार,आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे सभी अपराधी
:-सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी ओ०पी० द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने पुर्व हीं अवैध हथियार के साथ 07 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में अवेद्ध हथियार, चारपहिया वाहन के साथ पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
सहरसा जिले के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर गुरुवार को सोनवर्षा कचहरी ओ०पी० द्वारा संध्या विशेष गश्ती के क्रम में दिवारी मंदिर के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था।वाहन जाँच के दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था।
इसी क्रम में एक स्कार्पियों जो काफी तेज गति से समाने से आ रहा था।जिसे पुलिस के द्वारा रूकने का ईशारा किया गया।गाड़ी रोकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया जाने लगा।सूझबूझ से स्कोर्पियो को पुलिस के द्वारा रोक लिया गया।रोकने के क्रम में गाड़ी पर बैठा युवक उतरकर भागने का प्रयास किया।जिसे साथ के सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी के सहयोग पकड़ लिया गया।गाड़ी पर सवार 06 युवक को पकड़ लिया गया एवं 02 युवक भाग गया।
पकड़ाये युवक का नाम पुछने पर अपना नाम मो0 जेद अली,मो0 आजाद,अनवर अली,सुशिल यादव,करण गोस्वामी,मो0अब्दुल सभी सहरसा जिले का रहनेवाला बताया गया।स्कार्पियों की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
युवकों के मोबाइल को जाँच करने पर एक युवक का देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला।गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेहीं पर निक्कू कुमार पिता हिरा ठाकुर सा०-रहुआमणी थाना-बनगांव जिला-सहरसा को उसके घर से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
सभी आरोपियों को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अन्य फरार अपराधकर्मीयों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।पुलिस टीम में सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी अंजली भारती,स०अ०नि० राहुल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।