प्रेम प्रसंग में हुई थी सुशील की हत्या,पुलिस ने खुलासा
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में कर दी गई थी।मामले में मधेपुरा पुलिस ने खुलासा किया है।मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र निवासी शुशील कुमार के हत्या काण्ड को लेकर वादी लालेश्वर शर्मा, उम्र करीब 62 वर्ष, पिता स्व० प्यारी शर्मा, ग्राम+पो०-कटैया, वार्ड नं0-06, थाना सिंहेश्वर, जिला- मधेपुरा के लिखित आवेदन के आधार पर गम्हरिया थाना एफआईआर दर्ज किया गया।
सफल उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिसमें पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, पु०अ०नि० कन्हैया कुमार एवं सशस्त्र बल तथा तकनिकी शाखा को शामिल किया गया। टीम द्वारा आसूचना संकलन, गुप्तचर तैनात कर तथा स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर पता किया गया तो यह बात प्रकाश में आई कि दो पक्षों के बीच प्रेम प्रसंग के मामलो को लेकर शुशील कुमार की हत्या की गई है।
तत्पश्चात टीम द्वारा मृतक के मोबाईल नम्बर का सी०डी०आर०, टावर डम्प प्राप्त कर तकनिकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुयें घटना में संलिप्तत व्यक्तियों के विरूद्ध छापामारी की गई। छापामारी के दौरान अप्रा० अभि० 01. दुलारचंद शर्मा उम्र करीब 23 वर्ष पे० बनेलाल शर्मा 02. नरेश शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष पिता रामोतार शर्मा दोनों सा०- सिहपुर वार्ड नं0-09 थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य फिरार अभियुक्त के विरूद्ध लागातार छापामारी जारी है।