Purnia News:नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

0
196

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

:-नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 दिसंबर को एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जाँच में जुट गई थी।जांचोपरांत त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 27 दिसंबर की संध्या को सरसी थानान्तर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया।पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर प्रार्थमिकी दर्ज कर ली।पुलिस अनुसंधान में भी जुट गई।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सरसी थाना पु०अ०नि० आयुष राज एवं अनुसंधानक पु०अ०नि० शकीला खातुन के द्वारा काण्ड में संलिप्त अभियुक्त मो० ईसराईल थाना सरसी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस छापेमारी दल में सुबोध कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी,पु०अ०नि० मनीष चंद्र यादव, थानाध्यक्ष, सरसी थाना, पु०अ०नि० आयुष राज, सरसी थाना,पु०अ०नि० शकीला खातुन, सरसी थाना,सिपाही बिरेन्द्र कुमार,पप्पु कुमार,महिला सिपाही श्वेता कुमारी, सरसी थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here