मिट्टू सिंह हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार,48 घंटे में मिली सफलता
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बाँका जिले के बौंसी थाना पुलिस ने 48 घंटे में अभिषेक आनंद उर्फ मिट्ट सिंह हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तीनों अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के सिरांय गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र आशीष कुमार एवं गौतम कुमार तथा राजकुमार सिंह के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ अजीत कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अभिषेक आनंद उर्फ मिट्टू सिंह हत्याकांड में संलिप्त तीनों अपराधियों से कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों के द्वारा पूरे गैंग के बारे में पुलिस को बताया गया कि मिट्टू सिंह हत्याकांड में कई स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है।
जिसकी जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है। जांच के बाद घटना में शामिल सभी अपराधियों को जेल के सलाखे होगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने कार्यकाल में थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गैंग को पनपने नहीं देंगे।
उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधि में शामिल सभी का आपराधिक इतिहास खंगालने का कार्य किया जा रहा है।अपराध से अर्जित संपत्ति का भी पुलिस पता लगा रही है।बताया गया कि अपराध से कमाई गई संपत्ति को भी नए कानून के अनुसार पुलिस जप्त करेगी।
मालूम हो कि बुधवार को दिनदहाड़े अभिषेक आनंद उर्फ मिट्टू सिंह की हत्या गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मिट्टू सिंह की मां पूजा देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। बौंसी थाने में सभी हत्या के आरोपितों के विरुद्ध कांड संख्या 386/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व मे एसआईटी की टीम गठित की गई तथा लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आखिर कार 48 घंटे के बाद पुलिस को कामयाबी मिल ही गई।
मालूम हो कि एसआईटी की गठित टीम में मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक विनायकांत के अलावे कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल है।
जिनके द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर हत्याकांड के अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई है।