बहन का अश्लील वीडियो,फ़ोटो बनाकर करता था ब्लेकमैल,चाकू से गोदकर कर दी हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

0
445

बहन का अश्लील वीडियो,फ़ोटो बनाकर करता था ब्लेकमैल,चाकू से गोदकर कर दी हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

:-मधेपुरा सदर थानान्तर्गत चाकू मारकर हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार।अपराधी ने स्वीकार किया कि उसकी बहन का राजदीप के द्वारा अश्लील वीडियो,फ़ोटो बनाकर ब्लेकमेल करता था।जिससे उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया था।मृतक राजदीप के दोस्त शिवम पर हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया था।शनिवार को एक शव साहूगढ़ नहर के समीप पाया गया।जिसे अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।शव की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र हरिद्वार टोला वार्ड तीन निवासी संजय भगत का पुत्र राजदीप कुमार उर्फ बाबू साहब (21) के रूप में हुई।राजदीप 26 दिसंबर से गायब था।वह अपने दोस्त शिवम के साथ बाहर गया लेकिन लौटकर नहीं आया।मामले में राजदीप के परिजनों ने गम्हरिया थाना में 26 दिसंबर को हीं आवेदन दिया था।जिसमें राजदीप के दोस्त शिवम पर आरोप लागाते हुए आशंका जाहिर किया गया था की 60 हज़ार रुपये के लेन देन के कारण कहीं शिवम ने राजदीप की हत्या तो नहीं कर दी।इधर पुलिस भी छानबीन में जुट गई थी।राजदीप का शव 27 को मिला जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था।

साहूगढ़ नहर के समीप बहियार से मिला राजदीप का शव:-

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जाँच करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।प्रेस विज्ञति जारी करते हुए मधेपुरा एसपी डॉ संदीप सिंह ने बताया कि 27 दिसम्बर को संध्या करीब 15:30 बजे सूचना मिली की मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत साहुगढ़ नहर से दक्षिण बहियार में एक युवक का शव पडा है। सूचना प्राप्ति के पश्चात पुलिस की टीम एवं वरीय पदाधिकरी द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षक किया गया तथा स्थानीय लोगो से पुछताछ किये जाने पर शव का पहचान स्थानीय लोगो द्वारा नहीं किया गया।

उसके पश्चात शव को अन्तय परिक्षण (final test) के लिए अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल का एफ०एस०एल० टीम के द्वारा निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किया गया।मामले में मधेपुरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

26 दिसंबर की संध्या से लापता था राजदीप:-

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, सदर मधेपुरा के नैतृत्त्व एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें सदर थाना तथा तकनीकी शाखा को शामिल किया गया। टीम द्वारा लागातार शव की पहचान तथा घटना कारित करने वाले अपराधकर्मियों के विरूद्ध आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में गम्हरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत निवासी संजय भगत आये और गम्हरिया थानाध्यक्ष को बताये कि मेरा पुत्र राजदीप कुमार उम्र-करीब 25 वर्ष जो 26 दिसंबर की संध्या से लापता है।जो शिवम कुमार, पे०-मनोज भगत, सा०-वार्ड नं0-03, गम्हरिया, थाना-गम्हरिया, जिला-मधेपुरा के साथ गया है और अभी तक वापस नहीं लौटा है।

बहन का अश्लील वीडियो,फ़ोटो बनाकर करता था ब्लेकमेल:-

उक्त सूचना पर गम्हरिया थाना द्वारा शिवम कुमार को पुछताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में शिवम् कुमार को मृतक का फोटो दिखा गया तो शिवम कुमार के द्वारा मृतक के फोटो का पहचान किया गया तथा गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक राजदीप कुमार इनके पड़ोसी है।जो कुछ दिन पहले से इनकी बहन का अश्लील विडियों एवं फोटो मोबाईल से बनाकर ब्लैकमेल करता था। जिस 26 दिसंबर को शिवम अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

शिवम के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए विधिवत् जप्त किया गया है। घटना में शामिल शेष अभियुक्त के विरूद्ध लागातार छापामारी जारी है।

पुलिस छापेमारी दल में पु०अ०नि० इन्द्रजीत ताँती, सदर थाना,पु०अ०नि० रितेश कुमार,पु०अ०नि० कन्हैया कुमार, गम्हरिया थाना, स०अ०नि० अवधेश कुमार सिंह, गम्हरिया थाना,सिपुल कुमार, सदर थाना, संतोष कुमार यादव, सदर थाना, डी०आई०यू० मधेपुरा की टीम शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here