100 करोड़ के GST हेरा फेरी मामले में दो सीए को अरुणाचल पुलिस ने किया गिरफ्तार,सिमा हैदर के पति सचिन के नाम का प्रयोग
:-100 करोड़ रुपये के GST हेरा फेरी के मामले में अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिला से दो सीए को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले से दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है।अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने बताया कि रायम थाना क्षेत्र के बंसरा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड रुपए के जीएसटी(GST)के हेरा फेरी के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों अरुणाचल प्रदेश के एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किया करते थे।
अरुणाचल प्रदेश से बिहार पहुँची पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा ने बताया कि 99.21 करोड रुपए का गबन इन दोनों चार्टर्ड एकाउंटेंट ने किया है।दोनों का नाम क्रमशः आशुतोष कुमार झा और विपिन कुमार झा है।दोनों चार्टर्ड एकाउंटेंट सिध्दीविनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की जीएसटी फॉर्म बनाकर कंपनी चलाते थे। जिसमें दो यूट्यूबर के नाम का इस्तेमाल किया है।पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के पति सचिन के नाम का प्रयोग करते थे।
अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में राहुल जैन की सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की कंपनी है।इस कंपनी में दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किया करते थे।इन दोनों ने मिलकर कंपनी के ट्रेडमार्क में सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो लगाकर फेक आईडी का इस्तेमाल करते थे। इन लोगों ने सचिन जैन के साथ मिलकर राज्य सरकार के 99.21 करोड रुपए का गबन किया है।