ज्वेलरी दुकान चोरी के मामले में बड़ा खुलासा,उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंग का 09 अपराधी 04 हथियार 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार

0
140

ज्वेलरी दुकान चोरी के मामले में बड़ा खुलासा,उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंग का 09 अपराधी 04 हथियार 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार

:-अन्तर्राज्यीय बदायूँ गैंग के कुल 09 अपराधकर्मी को अवैध हथियार एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया, ये सभी किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में थे।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

24 दिसंबर को नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीक बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान से शटर काटकर अपराधियों ने सोना-चांदी चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरी की घटना से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गई।चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए यूपी(उत्तर प्रदेश) बदायूं जिले के 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी 880 ग्राम चांदी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि 24 नंबर की देर रात्रि को खरीक बाजार के सचिन पोद्दार की सोने-चांदी आभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।25 नवंबर को ज्वैलर्स सचिन पोद्दार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

कांड की गंभीरता एवं सफल उदभेदन हेतु अद्योहस्ताक्षरी के निर्देशन में 03 विशेष टीम जिसमें 01 टीम मानवीय आसूचना संकलन एवं डॉग स्कॉड हेतु पु०नि० सह खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार,दूसरी टीम CCTV फुटेज का अवलोकन हेतु झंडापुर पु०नि० सह थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार एवं तीसरी टीम तकनीकी अनुसंधान हेतु पु०अ०नि० अमित कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० के नेतृत्व में गठित की गई।

चोरी के कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया द्वारा प्रत्येक दिन कांडो के प्रगति की समीक्षा कर अद्योहस्ताक्षरी(एसपी) को अवगत कराया जा रहा था।

गठित विशेष टीम द्वारा 50 से अधिक सी०सी०टी०वी० फुटेज का निरंतर अवलोकन, मानवीय एवं तकनीकी बिंदुओं के आधार पर अनुसंधान में पता चला कि उक्त घटना को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के कुख्यात अपराधियों के द्वारा किया गया है। गठित टीम द्वारा घटना में संलिप्त अपराधी के विरूद्ध लगातार नजर रखी जा रही थी। उसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि यूपी का गैंग नवगछिया क्षेत्र में सक्रिय होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से एकत्रित हुए है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए NH 31 को सील किया गया एवं गठित टीम के द्वारा खरीक थाना क्षेत्र चकमैदा मोड़ के पास बगीचा से कुल 07 अपराधर्मियों को 04 अवैध हथियार,16 कारतूस एवं शटर काटने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़ाए अपराधियों ने घटना में को स्वीकार कर लिया है। स्वीकारोक्ति बयान में अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर 24 दिसंबर को खरीक थानांतर्गत खरीक बाजार स्थित सचीन ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताये कि ये घटना से पहले इनके 02-03 सदस्य साईकिल से कम्बल बेचने के बहाने खरीक बाजार आये थे।पूरे बाजार की रैकी की।फिर करीब 15 दिनों के बाद योजना अनुसार इस घटना को अंजाम दिया।घटना में चोरी की गई सोना-चाँदी आभूषण को खगड़िया स्थित किराये के मकान में रखा हुआ है।

सभी अपराधियो से पूछताछ बाद उनके निशानदेही पर खगड़िया स्थित किराये के मकान से घटना में संलिप्त अन्य 02 अपराधकर्मियों को चोरी गई सोना-चांदी में से 880 ग्राम चांदी, 98,000/- नगद राशि एवं घटना के समय इस्तेमाल की गई कपड़े (CCTV फुटेज के अनुसार) को बरामद की गई है तथा शेष सामानों की बरामदगी हेतु टीम को राज्य से बाहर भेजा गया है।

यूपी के बदायूं जिले के इस गैंग का अपराध शैली ये है कि ये लोग सर्दी के मौसम में विशेष रूप से सक्रिय होकर विभिन्न राज्यों में दूर-दराज के स्थानों पर किराये के मकान में परिवार के तरह रहते है तथा रैकी कर सोना-चांदी के दुकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा घटना के समय मोबाईल का प्रयोग नहीं करते है।

गिरफ्तार अपराधी हाकिम सिंह पिता-मुन्ना लाल,राम नरेश पिता-प्रभु,मुकेश पिता-गनपत,विजय प्रताप पिता-गोपी,राजपाल पिता-बभनलाल,आनंद पिता-राम प्रसाद,धारा सिंह पिता-रघुनाथ सातो सा०-घनुपुरा,सुनील पिता-गणपत, राजेश पिता-जिया राम दोनों सा० भोजपुर सभी थाना-कादर चौक जिला-बदायूँ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।

इन शातिर अपराधियों के पास से चोरी गई चांदी-880 ग्राम,नगद राशि-98,000 रुपये,घटना के समय पहने गये कपड़े, देशी कट्टा-04, कारतूस-16,मोबाईल-01,आधार कार्ड-07,मोटा/नोकिला रड-05, आरी पत्ती-10,हेक्सा-02,टर्च-05 बरामद किया गया।

पुलिस छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया इस्तेखार अहमद,पु नि खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, पु०नि० विश्व बंधु, थानाध्यक्ष झंडापुर थाना, पु०नि० रवि शंकर सिंह, थानाध्यक्ष नवगछिया, पुनि० मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष गोपालपुर,पु०नि० पवन कुमार सिंह, बिहपुर अंचल , पु०अ०नि० अमित कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० नवगछिया, परि० पु०अ०नि० सौरभ कुमार, खरीक थाना,सिपाही चंदन कुमार, डी०आई०यू० नवगछिया सिपाही मुकेश कुमार, डी०आई०यू० नवगछिया सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here