पुलिस पर हमला करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार,सड़क दुर्घटना को लेकर हुआ था हंगामा
:-पस्तपार थानान्तर्गत पुलिस पर हमला करने वाले चार अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सड़क दुर्घटना को लेकर सड़क जाम कर नारेबाजी करने एवं गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई थी।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना घटित हुई थी।संध्या में पस्तपार थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि पस्तपार बाजार पुल के आगे एन०एच०-106 पर कुछ लोगों द्वारा सड़क दुर्घटना को लेकर सड़क जाम कर नारेबाजी किया जा रहा हैं।
प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की करीब 400 से 500 महिला एवं पुरूष के द्वारा एन०एच०-106 पर पत्थर, लकड़ी एवं मोटरसाईककिल को रखकर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र नारेबाजी कर रहे हैं।
सड़क जाम के कारण आम नागरिकों को यातायात एवं आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी तथा प्रदर्शनकारियों के द्वारा राहगिरों के गाड़ी को तोड़-फोड़ कर उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था।
वहां पर मौजूद सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने का बहुत प्रयास किया गया परन्तु वो सभी लोग पुलिस प्रशासन से उलझ गये तथा सभी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगें। वहां पर मौजूद सभी प्रदर्शनकारी काफी उग्र हो गये तथा वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों का हथियार छिनने का प्रयास करने लगें, जब पुलिस कर्मियों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो कुछ उपद्रवी द्वारा पथराव किया गया, जिसमें थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी घायल हो गये तथा थाना के सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया।
प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन की स्थिती को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष पतरघट, थानाध्यक्ष बैजनाथपुर, थानाध्यक्ष बसनही एवं सौरबाजार व पतरघट थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा सभी के द्वारा प्रदर्शनकारियों को काफी समझा बुझाकर सड़क जाम तुड़वाकर आवागमन पुनः सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
घटना में शामिल प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों,कर्मियों एवं चौकिदार के साथ अभ्रद व्यवहार करने वाले तथा सरकारी काम में बाधा पहुँचाने वाले में से गोपाल कुमार, प्रिंस कुमार,कृष्ण कुमार, नन्दन कुमार को पुलिस बल के सहयोग घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया तथा सड़क जाम में प्रयोग में किया गया दो मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।
इस संबंध में पस्तपार थाना में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया।
इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही है।पुलिस टीम में पु०अ०नि० पंकज कुमार यादव, थानाध्यक्ष पस्तपार, पु०अ०नि० रौशन कुमार, थानाध्यक्ष पतरघट, पु०अ०नि० अरमोद कुमार, थानाध्यक्ष बैजनाथपुर,पु०अ०नि० कुलवंत कुमार, थानाध्यक्ष बसनही,पु०अ०नि० निरज कुमार, पतरघट थाना,पु०अ०नि० प्रिती कुमारी, पस्तपार थाना,सशस्त्र बल, पस्तपार थाना, चौकिदार, पस्तपार थाना आदि कई कर्मी शामिल थे।