मवेशी व्यापारी के साथ लूटपाट एवं गोलीकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

0
225

मवेशी व्यापारी के साथ लूटपाट एवं गोलीकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

:-बैजनाथ पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों द्वारा एक बकरी व्यापारी को गोलीमार कर जख्मी करते हुए लगभग 18 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था।मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

27 दिसंबर को सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित कन्या मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के समीप एक मवेशी व्यापारी को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली चलाकर घायल कर दिया था।घायल व्यापारी मो इमरान पिता मो इसहाक सहरसा बस्ती निवासी बताया गया।वह खासी बकरी खरीदने जा रहा था। रास्ते में बैजनाथपुर मनोहर उच्च विद्यालय से आगे सौरबाजार बाईपास रोड में नहर के पास हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट शुरू कर दी।विरोध करने पर अपराधियों ने व्यापारी के जांघ में गोली मारकर 18 हज़ार रुपये लूट लिए।लूट के बाद पुलिस को सूचना मिली।

सूचना मिलते हीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बैजनाथपुर थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई।घायल मो० इबरान को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले में सहरसा साइबर पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उभेदन एवं संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें बैजनाथपुर,पस्तपार,सौरबाजार थाना की पुलिस एवं सहरसा सिमा से सटे मधेपुरा जिले एवं अन्य को शामिल किया गया।

इस घटना के पश्चात पुरे जिले में सघन वाहन जाँच प्रारंभ किया गया।वाहन जाँच के दौरान पस्तपार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-पामा स्थित बाढ आश्रय स्थल के पास दो व्यक्ति बिना नंम्वर प्लेट के मोटरसाइकिल के साथ अवैध हथियार लेकर खड़ा है।

सूचना पाकर पस्तपार थाना की पुलिस टीम पामा स्थित बाढ आश्रय स्थल के पास पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति का नाम पुछने पर अपना नाम दिलखुश कुमार एवं चंदन कुमार बताया।दोनों की जब तलाशी ली गई तो एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।दोनों अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दिलखुश कुमार मधेपुरा के अरार थाना क्षेत्र के परसी का रहने वाला है जबकि चंदन कुमार गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी का रहने वाला है।

गिरफ्तार दोनों अपराधी का मोबाईल तकनीकी अनुसंधान करने पर एवं पुलिस द्वारा गहन पुछताछ करने पर 27 दिसंबर को बैजनाथपुर थानान्तर्गत एक बकरी व्यापारी के साथ लूट एवं गोलीकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।दोनों अपराधियों ने बताया कि इस घटना में उनका 02 और साथी शामिल है।दोनों अन्य साथी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है।

दोनों अपराधी का आपराधिक इतिहास है।दिलखुश कुमार के ऊपर लूट,आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मधेपुरा, सौरबाजार,ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज,पस्तपार, मुरलीगंज में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं।वहीं दूसरा अपराधी चंदन कुमार के ऊपर विभिन्न थानों में 4 मामले दर्ज हैं।इनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक मोबाइल,एक लूट की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस टीम में पु०अ०नि० अरमोद कुमार, थानाध्यक्ष बैजनाथपुर, पु०अ०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पस्तपार, पु०अ०नि० दिनेश ठाकुर, बैजनाथपुर थाना, पु०अ०नि० संतोष कुमार सिंह सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here