दियारा के दिल दहलाने वाले हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

0
107

दियारा के दिल दहलाने वाले हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

:-सुमन हत्याकांड का आरोपित अजीत यादव गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

भागलपुर नवगछिया परबत्ता थाना क्षेत्र में जुलाई 2024 में घटित सुमन कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इस जघन्य हत्या का कारण न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को भी झकझोरने वाला है।

22 जुलाई 2024 की रात, साहु परबत्ता दियारा मोगली टोला निवासी सुमन कुमार अपने दोस्त लवकुश कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर निकला, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, और आखिरकार 25 जुलाई को सूचनामिली कि माहादेवपुर दियारा स्थित घोरेगा दियारा में एक शव पड़ा है। पुलिस की कार्रवाई: मौके पर पहुंची परबता थाना पुलिस ने शव की पहचान सुमन कुमार के रूप में की। मृतक के पिता अरुण मंडाल ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर परवत्ता थाना में मामला दर्ज किया गया।

अजीत यावद की हुई गिरफ्तारीः-

पुलिस ने 27 दिसंबर 2024 को मुख्य आरोपी अजीत यादव को 14 नंबर रोड, जगत्पुर से गिरफ्तार कर लिया।

खौफनाक कबूलनामाः-

पुलिस की पूछताछ में अजीत यादव ने न केवल हत्या की बात स्वीकार की, बल्कि उसका कारण भी बताया। उसने स्वीकार किया कि उसकी बहन और सुमन कुमार के बीच अवैध संबंध थे। 22 जुलाई की रात सुमन कुमार उसके घर आया था, जिसे उसने बदर्दाश्त नहीं किया। गुस्से में भरे अजीत बादव ने सुमन कुमार को गोली मार दी।अपने पिता और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शव को महादेवपुर दियारा के घरिया इलाके में फेंक दिया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार एवं अन्य की तलाश जारीः-

मुख्य आरोपी अजीत यादव (पित्ता खीरो यादव उर्फ अखिलेश यादव, निवासी छोटी परवत्ता, बाना झमाइलपुर) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस का बयानः-

परबत्ता थाना प्रभारी के अनुसार, वह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी और अवैध संबंधों का नतीजा है। पुलिस ने घटना के हर पहलू की जांच की है और बाकी आरोपियों की जल्द ही पकड़ने का दावा किया है।

इलाके में सनसनीः-

यह घटना परबत्ता क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गई है। दिवारा क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर बेहद स्तब्ध हैं। यह मामला रिश्तों की मयादा और क्रूरता की सीमाओं को तोड़ता हुआ प्रतीत होता है।

न्याय का इंतजारः-

परिजनों को अब न्याय की उम्मीद है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस हत्याकांड में शामिल हर अपराधी को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

एक सवालः-

वह घटना समाज में बढ़ती असहिष्णुता और सिलों को मयार्दा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या गुस्से और बढ़ते की भावना रिश्तों से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है? इस पर विचार करना जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here