पुलिस ने किया गोलीकांड का खुलासा,देशी कट्टा,देशी पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
:-बसनही थाना अंतर्गत हुए गोली कांड का 24 घंटो के भीतर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए गोलीकांड की घटना का उद्भेदन सहरसा पुलिस ने कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि 27 दिसंबर की मध्य रात्रि बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा गांव के सौरभ कुमार पिता श्रावण यादव को गोली मारकर जख्मी करने की घटना घटित हुई थी।
घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर मुकेश ठाकुर पुलिस निरीक्षक, सिमरी बख्तियारपुर अंचल, थानाध्यक्ष बसनही, अन्य पुलिस पदाधिकारी एव सशस्त्र बल के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर जॉच पडताल किया।जॉचोपंरात पाया गया कि सौरभ कुमार के दाहिने पैर के पंजरा में गोली लगी है।जख्मी को परिजोनों के द्वारा सदर अस्पताल, सहरसा में भर्ती कराया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर बसनही थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक एस०आइ०टी० टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा जख्मी सौरभ कुमार से गहनता से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने बासा पर सोने के लिए गाया था।तभी बमबम कुमार पिता जयप्रकाश यादव एवं धीरज कुमार पिता निरो सादा दोनों बलैठा वार्ड नं०-05 बसनही थाना क्षेत्र जिला सहरसा का रहने वाला मेरे बासा पर आया और खेत पटाने को चलने के लिए कहा।
जख्मी सौरभ कुमार उनलोगों के साथ बमबम के चचेरा भाई के बासा पर चला गया। जहां दोनों व्यक्तियों के साथ नास्ता किया।दोनों व्यक्ति के साथ मैंने गांजा का सेवन भी किया।इसी क्रम में बमबम यादव एक कपड़ा में लपेटा हुआ एक देशी कट्टा एवं देशी पिस्टल निकालकर दिखाने लगा।देशी पिस्टल के साथ छेड़-छाड़ करने लगा।छेड़छाड़ के क्रम में गोली चल गई।गोली सीधे मेरे दाहिने पैर में जा लगी।
गठित टीम घटना का उद्भेदन करते 24 घंटो के अंदर घटना में शामिल 02 अपराधी को गिफ्तार कर लिया।घटना प्रयोग किया गया गया एक देशी पिस्टल एवं एक देशी कट्टा का घटना स्थल के पास से बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधी बमबम कुमार और धीरज कुमार बसनही थाना क्षेत्र का रहने वाला है।