नशेड़ी शिक्षक ने तीन बच्चों को कुचला,एक कि हालत गंभीर
:-सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड में एक नशेड़ी शिक्षक ने अपनी कार से तीन बच्चों को कुचल दिया।घटना के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंदी बना लिया है।वह नशे की हालत में पकड़ा गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तेलवा ब्राह्मण टोला के समीप नशे में धुत एक शिक्षक ने तीन बच्चों को अपनी कार से कुचल दिया।जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई है।घायल बच्चों का ईलाज चल रहा है।
सूचना मिलते हीं नवहट्टा थाना की पुलिस पहुँची।गंभीर हालत में बच्चों को देखते हीं पास के अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं नशे की हालत में धुत शिक्षक एवं उनके के एक साथी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के रामनगर भरना मध्य विद्यालय का शिक्षक रंजीत सिंह नशे की हालत में भोज खाकर लौट रहे थे।लौटने के क्रम में उन्होंने तीन बच्चों को कुचल दिया।
कुबेर कुमार, उत्सव कुमार, उमंग कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए।एक बच्चे की गंभीर हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शिक्षक रंजीत सिंह एवं उनके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों नशे की स्थिति में हैं।