मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र में दिवंगत स्वजन से मिलकर पूर्व मंत्री ने दी सांत्वना
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दो युवकों का पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद सोमवार को पूर्व मंत्री डा. रेणू कुशवाहा और विजय कुशवाहा दिवंगत स्वजन से मिलने पहुंचे।
पूर्व मंत्री ने दिवंगत स्वजन से कहा कि होनी को कौन टाल सकता है।जहा युवकों का असमय चला जाना काफी दुखदाई है। उन्होंने दिवंगत के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए स्वजन को हिम्मत और धैर्य से रहने का ढांढस बंधाया। मालूम हो कि पिछले दिनों भाजपा नेता अरबिंद सिंह के छोटे भाई धीरेन्द्र उर्फ धीरो सिंह और लाला बहादुर मंडल के पुत्र डब्लू मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। दोनों बाईक पर सवार थे।
जहां ट्रेक्टर और हाईवा गाड़ी के बीच आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बाद में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। पूर्व मंत्री ने दोनों दिवंगत के स्वजनों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं घटना पर गहरा दुःख जताया। स्वजन से सरकारी सहायता के बारे में बात की। स्वजन को यह भरोसा दिलाया कि वह अधिकारी से बात कर जल्द मुआवजा दिलाएंगे।
मौके पर भाजपा नेता अरबिंद सिंह, बिपीन कामती, लोजपा नेता चंदन सिंह, जदयू नेता संजीव राय, नवनीत कुमार गुल्लू, परमानंद राय, नकुल राय, राजेश कुमार, राजू आदि मौजूद थे।