सारण में दो कुख्यात अपराधी को तीन लूटी हुई बाइक एवं देशी कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
:- सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,रिविलगंज थानान्तर्गत कुख्यात 02 अपराधी को 03 लूटी गई रेसर बाइक एवं देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सारण जिले में 27 दिसंबर को रिविलगंज थाना की पुलिस ने दो अपराधी को हथियार और लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले में रिविलगंज थाने को गुप्त सूचना मिली थी 03 रेसर बाइक पर 06 लोग सिरिसिया बाजार की तरफ अपराध करने की नियत से जा रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरिसिया बाजार पहुँच कर पुलिस टीम द्वार वाहन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी।
इसी क्रम में 03 रेसर बाइक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया,जिसे पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। शेष 04 व्यक्ति गाड़ी वहीं छोड भाग गये। पकड़ायें दोनों व्यक्ति सुनील नट उर्फ तमन्ना नट, पिता- बसंत नट, साकिन- तुलसी नगर, थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर (उ०प्र०) वर्तमान पता- बंगरा बीनटोली, थाना- दाउदपुर, जिला सारण एवं सूरज नट, पिता देव नट, सा०- बंगरा बीनटोली, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन डकैती कांड की मोटरसाइकिल एवं एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया।
इस संदर्भ में रिविलगंज थाना कांड में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूर्व के कई कांड रिविलगंज थाना कांड स०-388/24, गरखा थाना कांड स०-798/24, गोपालगंज नगर थाना कांड स०-778/24, गोपालगंज नगर थाना कांड स०-821/24, बैकुंठपुर थाना कांड स०-421/24, इसुआपुर थाना कांड स०-209/24, रिविलगंज थाना कांड स० 164/24, रिविलगंज थाना कांड स० 250/24, रिविलगंज थाना कांड स० 277/24, दाउदपुर थाना कांड स० 239/24, कोपा थाना कांड स० 210/24, मुफस्सिल थाना कांड स०-688/24, मुफस्सिल थाना कांड स०-689/24, मुफस्सिल थाना कांड स०-592/24 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।