रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग,दहशत
:-राजधानी पटना के नौबतपुर थाने में अपराधियों ने एक कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके को सन्न कर दिया।पुलिस छानबीन में जुट गई है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार की राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर तांडव मचाया।जहाँ एक व्यवसायी के घर रंगदारी नहीं देने गोली चलाने की बात सामने आई है।
मामला राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र का है,जहां किराना दुकान करने वाले व्यवसायी के घर गोलीबारी की गई है।पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है।पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बताया जाता है कि राजधानी पटना के नौबतपुर में एक किराना दुकानदार से रंगदारी मांगी गई थी।रंगदारी नहीं देने पर गोली बारी की गई है।दुकानदार मेन प्रसाद नौबतपुर में किराना दुकान करता है। घटना नौबतपुर थाने से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित शिव मन्दिर के पास की है।जहाँ कारोबारी का घर है।गोलीबारी की घटना से पूरा परिवार दहशत में है।