ग्रामीण आवास सहायक को मुखिया पुत्र ने पीटा,पीड़ित राजीव कुमार ने थाने में दिया आवेदन

0
60

ग्रामीण आवास सहायक को मुखिया पुत्र ने पीटा,पीड़ित राजीव कुमार ने थाने में दिया आवेदन

न्यूज़96इंडिया,बिहार

फारबिसगंज प्रखंड के परवाह टेढ़ी मुसहरी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक राजीव कुमार को मुखिया पुत्र नितिन कुमार सिंह उर्फ राजा कुमार के द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया हैं।

ग्रामीण आवास सहायक राजीव कुमार द्वारा लिखित आवेदन फारबिसगंज थाना में दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं शनिवार को टेढ़ी मुसहरी में अपने ड्यूटी में कार्यरत था।

इसी बीच मुखिया पुत्र राजा कुमार का फोन आया जिसके बाद उन्होंने पूछा कि कहां हैं आप। मैंने बताया कि ड्यूटी पर हूं, इतना कहते ही मुखिया पुत्र ने कहा आप जहां भी अनंत स्थान टेढ़ी मुसहरी जल्दी पहुंचे नहीं तो अंजाम बूरा होगा।

 

अनंत स्थान पहुंचने के बाद मुखिया पुत्र सहित राजेश यादव, पिता देवानंद यादव, अमित कुमार यादव पिता उमानंद यादव ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया।

मुझसे बीना कुछ पूछे हुए मेरा गाड़ी सड़क के किनारे फेंक दिया। गन्दी गन्दी गाली-गलौज करने लगा। मुखिया पुत्र के कहने पर राजेश यादव ने जेब से चक्कू निकालकर मेरे गर्दन पर सटा दिया, उसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगा।

मारपीट के क्रम में मेरे गले से सोने का चेन, पैकेट रखा मोबाइल छीन लिया एवं पैकेट में दस हजार रुपया था जो निकाल लिया। साथ ही उन्होंने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि विपक्षीगण के द्वारा मुझे जान से मारने कि नियत से बुलाया था लेकिन कुछ ग्रामीणों ने मेरे साथ मारपीट होते देख मुझे बचा लिया। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here