भोले-भाले लोगों का एटीएम बदलकर करते थे ठगी,एसआईटी गठित कर पुलिस ने किया खुलासा,एक साइबर ठग गिरफ्तार

0
119

भोले-भाले लोगों का एटीएम बदलकर करते थे ठगी,एसआईटी गठित कर पुलिस ने किया खुलासा,एक साइबर ठग गिरफ्तार

:-पूर्णियां जिले के बनमनखी एवं जानकीनगर थाना अंतर्गत भोले-भाले लोगों का एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।मामले में एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले की पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने एसआईटी गठन कर मामले में एक ठग को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार विगत दो महिनों में बनमनखी एवं जानकीनगर थानान्तर्गत एक गिरोह द्वारा कुछ लोगों का ए०टी०एम० बदलकर रूपया निकासी कर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया था।जिसको लेकर शिकायत प्राप्त हुआ था।मामले में पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया था।

ठगी के संबंध में उक्त घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बनमनखी संजय कुमार, थानाध्यक्ष जानकीनगर संतोष कुमार झा एंव अन्य के साथ एक SIT का गठन किया गया था।

कांड का मानवीय एवं सी०सी०टी०भी० फुटेज एवं अन्य तकनीकि अनुसंधान करते हुए 29 दिसंबर को गठित टीम के द्वारा कांड में संलिप्त एक ठग बब्बल ऋषि पिता-झमेली ऋषि सा०-लादुगढ वार्डनं0-09, थाना-जानकीनगर जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया।

ठग के पास से 09 ए०टी०एम० कार्ड,2150 रूपया नकद, एक मोबाईल एंव घटना में उपयोग किया गया एक पल्सर मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पुछ-ताछ के क्रम में ठग के द्वारा अपने गिरोह का खुलासा किया गया है। साथ ही दोनों थानान्तर्गत हुए दर्ज कांडों में अपने गिरोह की संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

छापामारी दल में सुबोध कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी,संजय कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष, बनमनखी, स०अ०नि० नीरज कुमार जानकीनगर थाना,सिपाही संतोष कुमार रिजर्व गार्ड जानकीनगर थाना,सुरज कुमार ठाकुर रिजर्व गार्ड जानकीनगर थाना,सोनम कुमारी जानकीनगर थाना, बबीता कुमारी जानकीनगर थाना,चौकीदार विनोद पासवान जानकीनगर थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here