पुलिस का नंबर प्लेट लगाकर मत्स्यगंधा मेला जा रहे थे चार युवक,पुलिस ने तलाशी ली तो दंग रह गए,युवक निकला…
:-सहरसा जिले में सक्रिय पुलिसिंग के तहत सदर थाना की पुलिस ने दो पिस्टल,एक देशी कट्टा,छह जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के सहरसा जिले में चार युवक बाइक पर पुलिस का नंबर प्लेट लगाकर मत्स्यगंधा मेला की ओर जा रहे थे।इसी क्रम में सहरसा पुलिस वाहन जाँच कर रही थी।जब इन युवकों को पुलिस ने रोककर जाँच किया पुलिस वाले दंग रह गए।युवक के पास से भारी मात्रा में हथियार गोली बरामद किया गया।
मामले में सहरसा साइबर पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर को सहरसा सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दो मोटरसाईकिल पर सवार चार युवक सुखासन-हकपड़ा के रास्ते मत्स्यगंधा मेला की तरफ जा रहा है।इन युवकों के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है,जिसका वो लोग खरीद-बिक्री करने वाला है।
हथियार खरीद-बिक्री की सूचना पर सहरसा सदर थाना एवं जिला आसूचना ईकाई की संयुक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु हकपड़ा हाई स्कूल से पुलिस कुछ दूर आगे पहुँची।पुलिस ने देखा कि दो मोटरसईकिल पर सवार होकर चार युवक सामने की तरफ से तेजी से आ रहें हैं।जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया।पुलिस को इशारा देते देख चारों युवक मोटरसाईकिल घुमाकर भागने लगा।भाग चारों युवकों में से तीन को मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया।एक मोटरसाइकिल से उतरकर युवक भाग गया।
सहरसा पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली।तलाशी लेने पर युवकों के पास से एक देशी कट्टा,दो देशी पिस्टल एवं छह जिन्दा कारतूस,दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
तीनों अपराधी कुंदन कुमार उर्फ बाबाजी यादव,शिव कुमार,राजा कुमार सहरसा जिले का रहने वाला है।
मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया।सहरसा सदर थाना आर्क्स एक्ट अन्य धाराओं में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया।मोटरसाइकिल से भागे युवक के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुट गई है।
सहरसा पुलिस साइबर उपाधीक्षक अजित कुनार ने बताया कि अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए पुलिस लगातार वाहन जाँच, छापेमारी कर रही है।गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही की जाती है।उन्होंने कहा पकड़ाए इन अपराधियों के द्वारा बाइक पर गलत तरीके से पुलिस लिखा हुआ नंबर प्लेट जा उपयोग किया जाता था।ताकि ये आसानी से पुलिस की गुमराह कर सके।पुलिस ऐसे कई अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम में पु०नि०-सह-सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,स०पु०अ०नि० ब्रहमदेव कुमार, सदर थाना, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी,सशस्त्र बल सहित अन्य कर्मी शामिल थे।