नालंदा तेल्हाड़ा में खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या,भाइयों से चल रहा था जमीनी विवाद

0
156

नालंदा तेल्हाड़ा में खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या,भाइयों से चल रहा था जमीनी विवाद

:-नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर संध्या अपराधियो ने एक खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

:-नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के ओखरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक रंजीत कुमार का अपने भाइयों से जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।

 

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के नालन्दा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की संध्या हथियारबंद अपराधियों ने एक खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है।FSL की टीम सबूत इक्कठा करने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खाजा दुकानदार तेल्हाड़ा बाजार से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।घर जाने के क्रम में तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केला बिगहा गांव के पास स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान रंजीत कुमार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव निवासी के रूप में की गई है।वह अपनी खाजा दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जहानाबाद लौट रहा था।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे एकंगरसराय पीएचसी लाया।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजन मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए हैं।

मृतक दुकानदार की पत्नी ने बताया कि जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था।मृतक के भाइयों के बीच पुराना जमीन विवाद है।इससे पूर्व भी मृतक भाइयों ने हत्या की कोशिश की थी।

घटनास्थल पर पहुँचे जिले के एसपी भरत सोनी ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।पुलिस अन्य बिंदुओं पर जाँच कर रही है।FSL की टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्टा कर रही है।मृतक के पत्नी के बयान पर प्रार्थमिकी दर्ज कर ली गई है।हत्या में शामिल अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here