विदेशी शराब खरीद-बिक्री कर रहे एक तश्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,45 लीटर शराब जप्त

0
135

विदेशी शराब खरीद-बिक्री कर रहे एक तश्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,45 लीटर शराब जप्त

:-पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में एक शराब तश्कर शराब की खरीद-बिक्री कर रहे थे।इसी दौरान पुलिस ने 45 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में एक शराब तश्कर विदेशी शराब की खरीद-बिक्री कर रहे थे।शराब खरीद-बिक्री की सूचना बनमनखी पुलिस को मिली।जिसके बाद शराब तश्करी करने वाले को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को बनमनखी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बेलाचाँद निवासी सुमित कुमार, पिता-बिजेन्द्र झा, सा०-बेलाचांद, वार्ड संख्या -06, थाना-बनमनखी, जिला-पूणियाँ के द्वारा अपने घर में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री किया जा रहा है।

विदेशी शराब की बरामदगी एवं शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णियां के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बेलाचंद स्थित सुमित कुमार के घर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्त्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुमित कुमार, पिता-बिजेन्द्र झा, सा०-बेलाचांद, वार्ड नं0-06, थाना-बनमनखी, जिला-पूणियाँ बताया।

सुमित कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके घर से कुल-45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उसके पश्चात बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए तश्कर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजय कुमार,पु०अ०नि० संतोष कुमार,पु०अ०नि० लाल बाबू सिंह,महिला सिपाही रानी कुमारी,सिपाही निर्भय नारायण झा सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here