सहरसा पुलिस ने 705 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरफ़ के साथ एक तश्कर को किया गिरफ्तार

0
136

सहरसा पुलिस ने 705 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरफ़ के साथ एक तश्कर को किया गिरफ्तार

:-सहरसा सदर थाना की पुलिस ने 70.5 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया गया है।मामले में पुलिस ने तश्कर को जेल भेज दिया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी बायपास के समीप से 705 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरफ़ के साथ सहरसा पुलिस ने एक तश्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस सहरसा को यह दूसरी सफलता हाथ लगी है।

सहरसा साइबर पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सहरसा (एसपी) के निर्देश में जिला में अवैध शराब का सेवन, निमार्ण, बिकी, भण्डारण, एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई कर रही है।एवं नशा के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 30 दिसंबर को सहरसा सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी बायपास रोड़ स्थित शिव मंदिर के पास एक बॉउड्री किया हुआ खेत में बोरा में कुछ तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ छुपाकर रखा गया है।जो किसी को बेचने वाला है।

प्राप्त सूचना पर सहरसा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सदर थाना एवं जिला सूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा शिवपुरी बायपास रोड़ स्थित शिव मंदिर के पास स्थित एक कमरा के पास पहुँचे तो देखा कि एक रुम में दो युवक बैठा हुआ।जहाँ पहुँचते हीं पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।जिसे पुलिस टीम के द्वारा दोनों युवक को पकड़ लिया गया।

पकड़ाए गए दोनों युवक की निशानदेही पर मंदिर पास बाँउड्री किया हुआ खेत में रखे 04 पीला रंग के बोरा का तलाशी लिया गया।जिसमें कुल 705 पीस (70.5 लीटर) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों युवक आशीष कुमार,श्रवण कुमार सहरसा जिले के बिहरा लोकहि वार्ड संख्या 10 का रहने वाला है।

इस संबंध में सदर थाना कांड दर्ज किया गया है।यह कांड बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) के तहत दर्ज किया गया।

सहरसा पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार ने कहा कि जिला में अवैध शराब का सेवन, निमार्ण, बिकी, भण्डारण, एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई कर रही है।

पुलिस टीम में पु०नि०-सह-सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,पु०अ०नि० अवधेश कुमार सिंह,जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी,सशस्त्र बल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here