सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में दो हज़ार प्रतिबंधित कफसीरप,एक स्कार्पियो सहित तश्कर गिरफ्तार
:-सहरसा जिले के सौरबाजार थाना द्वारा दो हज़ार प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरप,एक स्कार्पियो के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया गया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के सहरसा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने भारी मात्रा में दो हज़ार से अधिक प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसीरप,एक स्कार्पियो के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार किया है।जबकि तश्कर के दो अन्य साथी भागने में सफल हुआ है।पुलिस जाँच-पड़ताल के साथ भागे हुए तश्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
सहरसा साइबर एएसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एसपी के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन,निमार्ण,बिकी,भण्डारण,एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के क्रम में 29 दिसंबर को सौरबाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के स्कार्पियों में कुछ तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ लेकर ग्राम भवटीया के तरफ से सौरबाजार की ओर लेकर आ रहा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सौरबाजार थाना की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवटीया-रौता के बीच स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई। उसी समय एक उजला रंग का स्कार्पियों भवटीया की तरफ से आ रहा था।पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने स्कार्पियो रुकवाया।जैसे हीं स्कार्पियो के भीतर बैठे युवकों ने पुलिस को देखा स्कार्पियो से उतरकर भागने लगे।पुलिस टीम के द्वारा 01 युवक को पकड़ लिया गया।जबकि दो युवक अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।पकड़ाया तश्कर मो जावेद पिता मो सुयेब खोखसी वार्ड संख्या 01मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
उक्त स्कार्पियों की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 2200 पीस (220 लीटर) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।पकड़ाए तश्कर को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा स्कार्पियों को जप्त किया गया।
इस संबंध में सौरबाजार थाना कांड संख्या-578/24 दर्ज किया गया है।तश्करी में शामिल अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
पुलिस टीम में सौरबाजार थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन,पुअनि दयानंद ओझा,सौरबाजार,गोपी राम,डायल 112 सुबोध सिंह आदि शामिल थे।