सारण पुलिस ने किया मंदिर से 11 किलो चांदी से बना हुआ माँ दुर्गा माता की मूर्ति चोरी का उद्भेदन,चार अपराधी हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
:-सारण जिले के दरौली में 26 दिसंबर को एक मंदिर से 11 किलो के माँ दुर्गा माता की मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसके बाद पुलिस लगातार जाँच-पड़ताल एवं छापेमारी में लगी हुई थी।पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सारण जिले के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुब्बा गाँव के एक मंदिर से 11 किलो के माँ दुर्गा माता की मूर्ति चोरी कर ली गई थी।चोरी की यह 26 दिसंबर को घटित हुई थी।पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि मंदिर से मूर्ति चोरी कर ली गई है।जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई थी।सारण पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है।जिसमें मूर्ति को बरामद करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में सारण सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 26 दिसंबर को सारण जिले के दरौली थाना अन्तर्गत डुब्बा गांव में मंदिर से 11 किलो चांदी से बना माँ दुर्गा माता मुर्ति के चोरी का मामला प्रकाश में आया था।चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर घटना में संलिप्त चार अपराधी को चोरी की गई मुर्ति,हथियार एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
मूर्ति चोरी के मामले में प्रार्थमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में 31 दिसंबर को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि दरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलांव स्थित अश्वनी कुमार उर्फ सिट्टु पिता बल्लम राम अपने घर कुछ व्यक्तियों के साथ किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सुचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए दरौली पुलिस बल के साथ बेलांव गांव पहुंची,जहाँ बल्लम राम के घर पहुंचते ही मौजूद सभी व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।जिसके बाद बल के सहयोग से उपस्थित चारों व्यक्तियों को पकड़ा गया।
सभी पकड़ाए व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम अश्वनी कुमार राम उर्फ सिटू ,शिवा कुमार उर्फ बलराज,हारून अंसारी एवं आशु कुमार बताया।जिसके बाद उक्त घर की तलासी ली गई।तलाशी के दौरान घर के अन्दर से 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस पाया गया।साथ ही कमरे के अन्दर 01 बैग से दरौली थाना कांड संख्या-460/24 मे चोरी की गई चमकीले धातु की मुर्ति बरामद किया गया।
मुर्ति के बारे में पुछ-ताछ करने पर अपराधियों ने बताया गया कि 26 दिसंबर कि रात्रि को हम सभी चारों व्यक्ति के द्वारा 11 किलो के चांदी का बना हुआ माँ दुर्गा माता के मुर्ति को मंदिर से चुराया गया था।मूर्ति चोरी कर घर मे रखा गया।पुलिस चारों अपराधियों को बरामद हथियार एवं मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया।सभी अपराधी सिवान जिले का रहने वाला है।इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी है।गिरफ्तार अपराधी आशु कुमार के ऊपर छह मामले और हारून अंसारी के ऊपर दो मामले पूर्व से दर्ज हैं।