जाँच में पहुँचे डाक उपाधीक्षक का ग्रामीणों ने किया विरोध,कहा कागजों पर संचालित है डाकघर
:-सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाजार में कुव्यवस्था का दंश झेल रहे डाकघर का विरोध किया।विरोध के दौरान लोगों ने डाक उपाधीक्षक का भी विरोध किया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सहरसा जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार में स्थित पंचायत भवन में सोमवार को डाक विभाग के डाक उपाधीक्षक का जमकर विरोध किया।ज्ञात हो कि डाक उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार सहित संबंधित कर्मी जांच में पहुंचे थे।
जहाँ महुआ बाजार का डाकघर कागजों पर संचालित होने के विरोध में महुआ बाजार वासियों जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगो के द्वारा जांच में पहुंचे अधिकारी से महुआ बाजार डाक घर को विधिवत सारी सुविधाओं से लैस करके संचालित करने की मांग की।जिसके बाद डाक निरीक्षक पूर्वी अनुमंडल सहरसा के पद पर कार्यरत राकेश कुमार भास्कर से फोन पर स्थानीय लोगो को आश्वाशन मिला।जिसके पश्चात मामला शांत हुआ।
जांच में आए डाक विभाग के कर्मी ने भी यह माना कि महुआ बाजार पोस्ट ऑफिस से जो सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए वो यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है।जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात पर स्थानीय लोगो की नाराजगी कम हुई।वहीं महुआ बाजार के स्थानीय बुद्धिजीवी डॉ धर्म नारायण सिंह,सरपंच नरेश मंडल,राज आर्यन,वार्ड सदस्य अनिल साह,संजीव गुप्ता,दीपक चौधरी,अरशद अली,मो इस्राफील,यूट्यूबर प्रभु देवा,रोशन कुमार,मुन्ना साह,मुकेश कुमार,पप्पू कुमार,संजय मंडल,ललन जयसवाल,सबाब आलम समेत अन्य के द्वारा जांच के क्रम में ही महुआ बाजार डाकघर की समस्या से रूबरू कराते हुए प्रमुख मांगो को लेकर लिखित आवेदन दिया गया।