बिहार के किशनगंज में DEO का फरमान,प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने होंगे उर्दू,आदेश पत्र जारी
:-बिहार के किशनगंज जिले से एक खबर सामने आ रही है।जिसमें DEO ने पत्र जारी कर प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश दिया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के किशनगंज जिले से एक खबर सामने आ रही है।जिला के DEO ने एक पत्र जारी कर प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश दिया है।उर्दू पढ़ाने के साथ-साथ DEO उर्दू पढ़ाई के रिपोर्ट भी मांगे हैं।आदेश जारी होते हीं आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया है।
वाइरल पत्र के अनुसार किशनगंज डीईओ (DEO) नासिर हुसैन ने पत्र प्रेषित कर आदेश जारी कर कहा है कि
“किशनगंज जिले के सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों से अनुरोध है कि वे इच्छुक छात्रों के लिए उर्दू की पढ़ाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें और संबंधित अनुपालन रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को उपलब्ध कराएं।”
जब पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीईओ (DEO) ने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में मांग किया गया कि जिले में संचालित निजी विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है,जबकि यह जिला अल्पसंख्यक बहुल है।इसे लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।
डीईओ (DEO) के आदेश के बाद बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।बीजेपी नेताओं ने सीधे तौर पर इसका विरोध किया है।बीजेपी नेताओं ने अगर किसी के मांग करने पर नियम के विरूद्ध जाकर जबरदस्ती उर्दू थोंपने की कोशिश की जा सकती है तो हमलोग प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान गायत्री मंत्र का पाठ किया जाना चाहिए।