कटिहार पुलिस ने प्रोपटी डीलर अखिलेश हत्याकांड का किया खुलासा,बकाया रुपये माँगने के कारण गोली मारकर कर दी थी हत्या
:- कटिहार जिले के कोढ़ा थाना की पुलिस ने अखिलेश यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।बकाया रुपये माँगने के कारण अपराधियों ने अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।हत्या के मुख्य आरोपी सहित पाँच अपराधी को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 दिसंबर को नदी किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली थी।लाश की पहचान अखिलेश यादव के रूप में हुई थी।गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई थी।मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी सहित पाँच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर को समय करीब 06:30 बजे सुबह सूचना मिली कि ग्राम पवई स्थित बरण्डी नदी के किनारे धोबिया घाट के बाँध पर एक अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है।शव की शिनाख्त करने पर जानकारी हुई कि मंटु यादव पिता सुरेश यादव साकिन कोठी टोला पवई वार्ड नंबर 13 थाना कोढ़ा जिला कटिहार के भाई अखिलेश यादव का शव है। मंटु यादव के फर्दब्यान के आधार पर नामजद अभियुक्त मो० तारिक साह पिता स्व० शेख ताहिर अपने सहयोगी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या किया गया है।मामले में प्रार्थमिकी दर्ज की गई।
इसके पश्चात कटिहार एसपी वैभव शर्मा के द्वारा हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया है। गठित छापमारी दल को त्वरित कारवाई करते हुये नामजद अभियुक्त एवं उनके सहयोगी अपराधी के बारे में पता कर गिरफ्तार करने एवं कांड का सफल उद्वभेदन करने हेतु निर्देश दिया गया है।
गठित छापामारी दल के द्वारा सूचना संकलन किया गया एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधी को चिन्हित कर उसके गतिविधि को देखते हुये गठित छापामारी दल के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कांड के नामजद मुख्य आरोपी मो० तारिक साह गोंदवाड़ा ग्राम में अपने घर में छिपे हुये हैं।
गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये, ग्राम गोंदवाड़ा अभियुक्त मो० तारिक के घर को घेराबंदी करते हुये छापामारी किया गया तो देखे कि एक व्यक्ति पुलिस बल को देख कर भागने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया। तत्पश्चात् गठित छापामारी दल के द्वारा पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम मो० तारिक पिता स्व० शेख ताहिर साकिन गोंदवाड़ा वार्ड नंबर-02 थाना कोढ़ा जिला कटिहार बताया।जिसे गिरफ्तार करते हुये, कांड में संलिप्त अन्य अज्ञात के बारे में काड़ाई से पुछताछ करने पर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और कांड में संलिप्त अन्य अज्ञात अपराधी के बारे में बताया।जिसे विभिन्न जगहों से कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं मो० तारिक एवं गिरफ्तार अपराधी दिलीप यादव के निशानदेही के आधार पर बराण्डी नदी के किनारे घटनास्थल से 100 मीटर के दुरी पर बॉस बिट्टी में छिपा कर रखे दो देशी कट्टा एवं तीन खोखा को बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हत्याकांड के आरोपी मुख्य रूप से बताया कि मृतक अखिलेख यादव और मो० तारिक साथ अपना कारोबार करता था।प्रोपर्टी के कारोबार में दोनों एक साथ कार्य करते थे।प्रोपर्टी के काम में मृतक अखिलेश यादव का मो० तारिक के पास करीब सात-आठ लाख रूपया बाकी था।पकड़ाए अन्य अपराधी के पास भी मृतक का करीब पाँच-छः लाख रूपया बाँकी था।जिसे मृतक अखिलेश यादव के द्वारा बार-बार मांगा जा रहा था।बकाया रुपया माँगने के क्रम में पूर्व में कई बार बक-झक तु मैं तु मैं हुआ।
जिस वजह से मो० तारिक ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।29 दिसंबर को अखिलेश यादव को पवई स्थित नदी के पास बुलाया।इनलोगों ने मिलकर पार्टी की।इसके बाद अखिलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्यकांड में शामिल मुख्य आरोपी मो० तारिक सहित दिलीप यादव,गुलशन कुमार,रंजीत कुमार,विपीन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इन अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो देशी कट्टा,दो खोखा बरामद किया गया है।इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।