शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया फिर करवा दी हत्या,पति के साथ मिलकर रची थी षड्यंत्र

0
214

शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया फिर करवा दी हत्या,पति के साथ मिलकर रची थी षड्यंत्र

:-मुंगेर जिला में एक प्रेमी को शादीशुदा प्रेमिका से प्रेम करना महँगा पड़ गया।प्रेमिका ने मिलने के बहाने प्रेमी को बुलाकर उसकी हत्या करवा दी।हत्या प्रेमिका के पति एवं उनके अन्य सहयोगियों ने की…

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मुंगेर जिले से एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत देखने को मिला है।जहाँ प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और पति के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी।हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए मुंगेर के हीं बनरघर पहाड़ी इलाके में फेंक दिया।पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो सभी दंग रह गए।

मुंगेर जिले के एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि 21 दिसंबर को मुंगेर जिले के असरगंज सादपुर मलोहरी निवासी ब्रह्मदेव साह ने असरगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया था।जिसमें ब्रह्मदेव साह ने अपने पुत्र रौशन कुमार की गुमसुदगी के विषय में बताया था।आवेदन के आधार पर प्रार्थमिकी दर्ज कर ली गई और पुलिस छानबीन में जुट गई।

इस बीच 29 दिसंबर को सूचना मिली कि एक गुमशुदा व्यक्ति का शव नयारामनगर थाना क्षेत्र में बनरधड़ पहाड़ी से बरामद हुआ है।शव के शिनाख्त के दौरान पता चला कि शव असरगंज थाना कांड संख्या 173/24 के गुमशुदा व्यक्ति रौशन कुमार की है।रौशन के शव की पहचान मृतक रौशन कुमार के परिजनों द्वारा की गई है।

शव मिलते हीं मुंगेर पुलिस ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान शुरू किया।अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई सबूत हाथ लगे।इन सबूतों के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुँची और कांड का उद्‌भेदन कर लिया गया।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि रौशन की मौत प्रेम प्रसंग के कारण हुई है।मृतक रौशन का एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।यह प्रेम कहानी 5 वर्षों से चली आ रही थी।महिला प्रेमिका मधु कुमारी भी मुंगेर जिले के हेरुदियरा साफ़ियासराय की रहने वाली है।मधु कुमारी का मायके मृतक रौशन कुमार के घर के बगल में ही है।

प्रेम-प्रंसग की बात महिला के पति को पता चल गई।महिला का पति बाहर रहकर कोई काम करता है।महिला के पति ने महिला के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा।षड्यंत्र के अनुसार महिला के माध्यम से मृतक प्रेमी रौशन कुमार को मिलने के लिए बुलाया।जिसके बाद प्रेमी की पिट-पिट कर हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

अनुसंधान एवं साक्ष्यों के आधार आधार पर कांड का उद्‌भेदन करते हुए मृतक की प्रेमिका मधु कुमारी, पति निरंजन कुमार उर्फ अंकुश कुमार, सा०-हेरूदियरा, थाना- सफियासराय, जिला-मुंगेर एवं उनके पति के अन्य साथियों की संलिप्ता पाई गई है।

मधु कुमारी ने अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने पति एवं उनके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।अनुसंधान में आए साक्ष्यों के आधार पर मधु कुमारी को 31 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।महिला का पति फरार हो गया है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here