भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफसीरफ़,कार, मोटरसाइकिल के साथ दो तश्कर गिरफ्तार

0
173

भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफसीरफ़,कार, मोटरसाइकिल के साथ दो तश्कर गिरफ्तार

:-पूर्णियां जिले खजांची थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसिरफ के साथ दो तश्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तश्कर के मोटरसाइकिल और कार जप्त किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के खजांची थाना क्षेत्र अन्तर्गत भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफसिरफ के साथ दो तश्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तश्कर के कार और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को पूर्णियां जिले के सहायक खजांची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि माधोपाड़ा स्थित रूहुल अमीन, पिता-हाजी अमीरूद्दीन के घर में रह रहे किरायेदार राजा खान के द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप रखकर खरीद-बिक्री किया जा रहा है।

प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ माधोपाड़ा स्थित रूहुल अमीन, पिता-हाजी अमीरूद्दीन के घर पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाए व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो० इस्तियाक आलम, उम्र-42 वर्ष, पिता-स्व० एनुल हक, सा०-बसंतपुर, वार्ड नं0-46, थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ तथा राजा खान, उम्र 33 वर्ष, पिता-अली मो० खान, सा०-फरीमगोला, वार्ड नं0-03, थाना-किशनगंज, जिला- किशनगंज बताया।

पकड़ाए व्यक्तियों एवं उनके कमरे की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके कमरे से कुल-2894 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप (प्रत्येक 100 ml का), एवं उनके पास से तीन मोबाइल, एक चारपहिया वाहन एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

 

बरामद प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप, तीन मोबाइल, एक चारपहिया वाहन एवं एक बुलेट को जप्त करते हुए तश्कर को गिरफ्तार किया गया।

छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,पु०अ०नि०-कुमार पंकज,पु०अ०नि०-तनुजा कुमारी,पीटीसी पप्पू कुमार सिंह,सिपाही बलराम दूबे,सशस्त्र बल सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here