देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर बैठे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर

On: January 2, 2025 8:08 PM
Follow Us:
---Advertisement---

BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर बैठे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर

:-बिहार में ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ प्रशांत किशोर का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन, साथ में BPSC अभ्यर्थी और जन सुराज के लोग भी बैठे

न्यूज़96इंडिया,बिहार

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में ध्वस्त हो रही शिक्षा व्यवस्था और BPSC परीक्षा में हुई अनियमितता के खिलाफ BPSC अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनके साथ BPSC अभ्यर्थी और जन सुराज के कई लोग भी धरना स्थल पर बैठे हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलता तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। जन सुराज ने छात्रों के हित में सरकार के समकक्ष 5 मांगे रखी है –

1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए

2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए

3. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाय

4. लोकतंत्रकी जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए

5. बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए

प्रशांत किशोर के साथ BPSC के दर्जनों छात्र भी बिहार की ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसके अलावा, जन सुराज के तमाम नेता भी मौके पर मौज‍ूद हैं – आनंद मिश्रा, अफाक अहमद, सीताराम यादव, ललन यादव, किशोर कुमार, वसीम नैयर अंसारी, अनुराधा यादव, डॉ. बी.बी. शाही समेत सैकड़ों नेता प्रशांत किशोर के साथ गांधी मैदान में बैठे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment