मधेपुरा में आपसी जमीनी विवाद में चली गोली के मामले में 5 आरोपी को किया गिरफ्तार
:-पुरैनी थानान्तर्गत 2 जनवरी को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच घटित मारपीट एवं गोली-बारी की घटना में कुल पाँच अभियुक्तों को किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
2 जनवरी को पुरैनी थाना अन्तर्गत पुरैनी बाजार स्थित दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर एक-दूसरे के विरूद्ध मारपीट एवं गोली-बारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें एक व्यक्ति सूरज कुमार पिता-पप्पू साह को गोली लगने से घायल हो गया।विवाद में अन्य लोग भी मारपीट के कारण जख्मी हुये हैं।
उक्त घटना के आलोक में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध पुरैनी थाना प्रार्थमिकी दर्ज कराई गई।जिसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया।
कांड की गम्भीरता को देखते हुये एसपी मधेपुरा के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण एवं थाना के पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया।
टीम द्वरा सूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुरैनी थाना कांड सं0-02/25 के प्रा०अभि० प्रीतम राय पिता-प्रेम राय,प्रेम राय पिता-स्व० शिव शंकर राय दोनों सा०-गणेशपुर वार्ड नं0-10 थाना-पुरैनी जिला-मधेपुरा को एवं कांड सं0-03/25 के प्रा०अभि० निरंजन साह,राज कुमार साह दोनों पिता-सुरेश साह,सचिन कुमार पिता-निरंजन साह तीनों सा०-पुरैनी बाजार थाना-पुरैनी जिला-मधेपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं।पुलिस ने कहा कि सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं। घटना में संलिप्त शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
गोलीबारी की घटना में प्रीतम राय पिता-प्रेम राय,प्रेम राय पिता-स्व० शिव शंकर राय दोनों सा०-गणेशपुर वार्ड नं0-10 थाना पुरैनी जिला-मधेपुरा एवं दूसरे पक्ष के निरंजन साह, राज कुमार साह दोनों पिता-सुरेश साह,सचिन कुमार पिता-निरंजन साह तीनों सा०-पुरैनी बाजार थाना-पुरैनी जिला-मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है।
छापामारी दल में पुरैनी थानाध्यक्ष पु०नि० सह थानाध्यक्ष राघव शरण,प०अ०नि० राकेश कुमार, पु०अ०नि० श्रवण कुमार, सशस्त्र बल एवं कई कर्मी शामिल थे।