पुरैनी में व्यवसायी पुत्र को मारी सीने में गोली,आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रशासन का विरोध

0
659

पुरैनी में व्यवसायी पुत्र को मारी सीने में गोली,आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर किया प्रशासन का विरोध

:-पुरैनी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक व्यवसायी पुत्र को गोली मार दी गई।व्यवसायियों ने बाजार बंद कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले पुरैनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को मुख्य बाजार में गोली मारे जाने की घटना से आहत व्यवसायियों ने घंटो बाजार बंद रखा।बाजार बंद के दौरान लोगों ने प्रशासन का जमकर विरोध किया।लोगों का कहना था कि पुरैनी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है।जिससे लोग भयभीत हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद था।जिसको लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एवं फाइरिंग की घटना घटित हुई। पुरैनी मुख्य बाजार में दुर्गा मंदिर के पास सुबह करीब 10 बजे के करीब विवाद शुरू हुआ।विवाद काफी बढ़ जाने पर एक पक्ष की ओर से हथियार निकालकर फाइरिंग की गई।जिसमें एक व्यवसायी के पुत्र के सीने में गोली जा लगी।

जख्मी युवक को पुरैनी पीएचसी लाया गया।जहाँ से डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया।घटना के बाद युवक के आक्रोशित परिजनों ने बाजार बंद कराया।बाजार बंद कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुख्य बाजार करीब दो घंटे तक बंद रहा।पुलिस-प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने पर व्यवसायियों ने बंद समाप्त किया।ग्रामीणों ने बताया कि पुरैनी गणेशपुर पंचायत निवासी राय परिवार और पुरैनी मुख्यालय निवासी साह परिवार के बीच जमीन का पुराना विवाद है।गुरुवार की सुबह राय परिवार के कुछ लोग राय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर के पास जमीन में खंभा लगाकर घेरा डाल रहे थे।इस दौरान साह परिवार के लोगों ने ऐसा करने से मना किया।जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट में कई लोग घायल हो गए।विवाद इतना बढ़ा की गोलीबारी शुरू हो गई।बताया जाता है कि व्यवसायी पप्पू साह के पुत्र सूरज कुमार को मार दी गई।गोली युवक के सीने में लगी।जिससे अफरा तफरी मच गई।जख्मी युवक को ईलाज के लिए पीएचीसी लाया गया। जख्मी युवक के परिजन और स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करा दिया।

लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही,ढिलाई के कारण पुरैनी थाना क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही हैं। एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष राघव शरण ने जख्मी युवक के परिजनों और साह परिवार के लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि युवक को गोली लगी है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here