पैसे लेनदेन को लेकर चचेरी मामी का अपहरण,फिर दुष्कर्म,फिर सिर काटकर हत्या,बाँका नदी किनारे मिली थी लाश,भांजा सहित 5 अपराधी गिरफ्तार
:-बाँका जिले में नदी किनारे एक अधेड़ महिला की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।महिला भागलपुर की रहने वाली थी।महिला की हत्या उसके चचेरे भांजे एवं उनके सहयोगियों ने मिलकर किया।हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मोबाईल तथा मृतक का सीम एवं कपड़ा बरामद किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक महिला की सिरकटी लाश बाँका जिले के नदी किनारे मिला था।महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।महिला का पहले अपहरण किया गया फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।हत्या में भागलपुर पुलिस ने जो खुलासा किया है।वह चौंकाने वाला है।हत्या में शामिल अपराधी महिला का चचेरा भांजा है।जिसका महिला के साथ पैसों का लेनदेन था।
मामले में भागलपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की 30 दिसंबर को सुल्तानगंज थाना में एक महिला के अपहरण संबंध में सुधीर प्रसाद के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसमें सुधीर प्रसाद के द्वारा उल्लेख किया गया था कि 27 दिसंबर को मृतक घर से जमुई के लिए निकली थी।मामले में पुलिस ने प्रार्थमिकी दर्ज की और जांच पड़ताल में जुट गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी टीम के सहयोग से 2 जनवरी को अपहृत महिला का शव बांका जिला के बदुआ नदी के कुमरैल घाट से बरामद किया गया।कांड में शामिल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
FSL टीम के द्वारा साक्ष्य इकट्टा किया गया।वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार, अभियुक्तों द्वारा घटना के दौरान पहने गये कपड़े, मृतका का सिमकार्ड एवं अभियुक्तो द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाईल बरामद किया गया है।
जाँच पड़ताल के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों से पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि अपहृत महिला की हत्या 03 दिन पूर्व 27 दिसंबर को अपहरण के दिन हीं रात्रि में कर दिया गया था।जिसका साक्ष्य आरोपियों के बयान एवं मोबाईल से भी बरामद किया गया है।
अपराधियों ने अपने बयान में बताया कि हत्या से पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म किया गया।अपहरण के रात्रि में इन लोगों में मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
अपराधियों ने हत्या का कारण महिला के साथ पैसों का लेनदेन बताया।मृतका महिला अपराधी राजीव रंजन की चचेरी मामी लगती थी।जिससे पूर्व में पैसे की लेन-देन की बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया।पूछ-ताछ के दौरान ये भी बताया कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसा की ठगी भी करते थे। जिसका साक्ष्य अभियुक्त के मोबाईल से बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी राजीव रंजन, पे० शंकर रविदास, सा०-बिशनपुर,श्रवण कुमार, पे०-रविन्द्र प्रसाद सिंह, सा०-कुमरैल,दिलीप गिरी उर्फ कांकटा उर्फ बाबा, पे०-तनिक गिरी, सा०-विशनपुर, सभी थाना-बेलहर, संतोष यादव, पे०-परमानंद यादव, सा०-चिल्कार डुमरिया, थाना-रजौन,अजय कुमार मांझी, पे०-बासुदेव मांझी, सा०-कुमरैल, थाना-बेलहर सभी बाँका जिले का रहने वाला है।
इन अपराधी राजीव रंजन के पास से 04 मोबाईल (एक मोबाईल में मृतक का सीम लगा हुआ),श्रवण कुमार के पास से 01 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू,मृतक का वस्त्र- साड़ी, स्कार्फ एवं स्वेटर,अजय मांझी के पास से 01 मोबाईल बरामद किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल में सुल्तानगंज अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० टीमपरमेश्वर सहनी एवं धनंजय कुमार,अनुसंधानकर्ता संजय मंडल,पु०अ०नि० सुशील राज, अभय कुमार एवं एजाज रिजवी, डी०आई०यू०,पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, संजय कुमार यादव, सुलतानगंज थाना, परि०पु०अ०नि० सागर एवं प्रणव प्रकाश ठाकुर,सिपाही चंद्रभूषण कुमार एवं BSAP महिला सिपाही पूजा कुमारी,सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार एवं बच्चन राम, तथा CIAT सुजीत कुमार शामिल थे।