घर में किया जा रहा था विदेशी शराब की खरीद-बिक्री,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
:-पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र में एक तश्कर घर मे रखकर विदेशी शराब की खरीद-बिक्री कर रहा था।पुलिस ने तश्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र में एक तश्कर घर में शराब रखकर खरीद-बिक्री किया करता था।जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को अमौर थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि रंजीत विश्वास एवं राजेश विश्वास दोनों पिता-सराती विश्वास, सा०-पोठिया, वार्ड नं०-06, थाना-अमौर, जिला पूर्णियाँ अपने घर पर विदेशी शराब रख कर बिक्री कर रहे हैं।
शराब बिक्री कर रहे तश्कर की गिरफ्तारी के लिए अमौर थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम जब पोठिया वार्ड नं-06 स्थित रंजीत विश्वास एवं राजेश विश्वास के घर पहुँची तो पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगे,जिसमें एक व्यक्ति को साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये तश्कर का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम रंजीत कुमार विश्वास, उम्र 34 वर्ष, पिता-सराती विश्वास, सा०-पोठिया, वार्ड नं0-06, थाना-अमौर, जिला-पूर्णियाँ बताया।उसके बाद रंजीत विश्वास एवं राजेश विश्वास के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके घर से कुल-23.255 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
उसके बाद बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए तश्कर को गिरफ्तार किया गया।