बिहार में हाईवा ट्रक में छिपाकर शराब की तस्करी,1966 लीटर ऑफिसर चॉइस और रेड रशियन के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
164

बिहार में हाईवा ट्रक में छिपाकर शराब की तस्करी,1966 लीटर ऑफिसर चॉइस और रेड रशियन के साथ तस्कर गिरफ्तार

:बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने 1966 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।तस्कर शराब की खैप को हाईवा ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहाँ पुलिस ने शराब की बड़ी खैप ट्रक के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।इसे गोपालगंज पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलथरी चेकपोस्ट से एक हाइवा ट्रक में छिपाकर शराब की बड़ी खैप की तस्करी की जा जाने वाली है।सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक हाइवा ट्रक में छिपाकर रखा कुल 227 कार्टून एवं 30 पीस खुला कुल मात्रा 1966 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया।जप्त शराब ऑफिसर चॉइस एवं रेड रशियन ब्रांड के हैं।

शराब के साथ एक तस्कर दीपू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सहिंद्र राय सा० तारा धामों थाना पटोरी समस्तीपुर जिला निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here