बंधन बैंक आरओ से एक लाख चालीस हजार रुपये की लूट मामले में चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा,दो गोली बरामद

1
254

बंधन बैंक आरओ से एक लाख चालीस हजार रुपये की लूट मामले में चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा,दो गोली बरामद

:-पूर्णियां जिले के कसबा थाना क्षेत्र में बैंक लूटकांड मामले में पुलिस ने चार अपराधियों देशी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के कसबा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से लूट किये गए सामान के साथ हथियार,गोली भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार मिथुन कुमार रविदास, पिता-गणेश रविदास, ग्राम-शिशिया डुमरिया, पोस्ट-झौआ, थाना-कदवा, जिला-कटिहार जो बंधन बैंक शाखा गढ़बनैली में आर०ओ० पद पर कार्यरत हैं।

27 दिसंबर को ग्राम गिदरमारी से ग्रुप का 1,40,000 रुपया कलेक्शन कर अपने मोटरसाईकिल से वापस जा रहे थे।इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपया लूट लिया।

गिदरमारी से एक किलोमीटर आगे कच्ची सडक के पास घटना घटित हुई।दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1,40,000 रुपया, एक मोबाइल, एक टैब, आई कार्ड, आधार कार्ड एवं बंधन बैंक से संबंधित अन्य कागजात एवं डायरी लूट लेने का मामला कसबा थाना में प्रतिवेदित हुआ था।

घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णियां के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए सामान के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी मोहसीन उर्फ मो० मोहसान, उम्र 28 वर्ष, पिता मो० जमशेद, सा०-चातर, वार्ड नं0-13, थाना-अररिया नगर, जिला-अररिया,पिता-मो० सुलतान, सा०-चातर, मो० मंजर, उम्र-19 वर्ष, पिता-मो० सुलतान, सा०-चातर, वार्ड नं0-13, थाना-अररिया नगर, जिला-अररिया,मो० हैदर, उम्र-25 वर्ष, पिता मो० हनीफ, सा०-चातर, वार्ड नं0-13, थाना-अररिया नगर, जिला-अररिया,उस्मान गनी, पिता मो० गनी, सा०- गिदरमारी, वार्ड नं0-08, थाना जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ के पास से एक लूटी गई मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक डायरी एवं अन्य कागजात,एक देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतुस,एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

पुलिस छापेमारी दल में पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष, अजय कुमार अजनबी, कसबा थाना , पु०अ०नि० विजय कुमार कसबा थाना ,पु०अ०नि० शिवम कुमार कसबा थाना,परि० पु०अ०नि० निशा कुमारी कसबा थाना,सिपाही प्रफुल्ल कुमार,मनीष कुमार कसबा थाना एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

1 COMMENT

  1. I’m extremely inspired together with your writing talents as smartly as with the structure on your blog. Is this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one these days. !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here