देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव,घर में घुसकर महिला को मारी गोली

On: January 5, 2025 12:05 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव,घर में घुसकर महिला को मारी गोली

:-बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है।जहाँ एक महिला के घर में घुसकर अपराधियों गोली मार दी।मौके पर महिला की मौत हो गई।हत्या के बाद इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या पाँच में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

मृतिका महिला की पहचान नीमा पंचायत के रहने वाले मणिकांत पोद्दार के 56 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है।हत्या के मामले में मृतका महिला के परिजनों ने बताया कि महिला के भाई और भतीजा को दो लाख रुपये कर्ज के रूप में दिया था।जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी।बीती रात को महिला का भाई और भतीजा आया और महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि महिला भाई और भतीजा से बकाया रुपया मांगती थी।लेकिन दोनों रुपया देने में टालमटोल किया करता था।जब बीती रात दोनों घर पर आया तो महिला ने चाय बनाने के लिए कहा।महिला की बहू चाय बनाने गई।इस दौरान दोनों ने मिलकर महिला को गोली मार दी।गोली की आवाज़ सुनकर परिवार वाले दौड़कर आये।तबतक दोनों व्यक्ति फरार हो चुका था।

परिजनों ने बताया कि रुपये की लेन देन के कारण महिला की हत्या की गई है।घटना की सूचना पाकर नीमा चांदपुरा की पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जाँच में जुट गए।

जिले के एसपी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृव में एक टीम का गठन किया।गठन के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच पड़ताल में जुट गई।अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment