बिहार के कटिहार जिले में मजदूरी के रुपये माँगने पर मजदूर की हत्या,महज 10 हज़ार के लिए हत्या कर खेत में फेंका
:-कटिहार जिले में महज 10 हज़ार रुपये बकाया माँगने पर एक मजदूर की हत्या कर दी गई।युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर खेत में फेंक दिया गया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कटिहार जिले में महज 10 हज़ार रुपये बकाया मांगने पर एक मजदूर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।मजदूर युवक की पहले बेरहमी से मारपीट की गई।मारपीट कर युवक को गेंहूँ खेत में फेंक दिया गया।मृतक की पहचान चंदन यादव के रूप में की गई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।जिससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिला के अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतगर्त चंदन यादव (29) पिता जय नारायण यादव अमदाबाद चामा निवासी की बेरहमी से पिट-पिट कर हत्या कर दी गई।यह घटना चामा स्थित कचरा प्रबंधक भवन के पास की बताई जा रही है।हत्या के बाद मृतक की लाश को कचरा प्रबंधक भवन के पास गेहूँ खेत में फेंक दिया गया।गेंहूँ के खेत पर कुछ लोगों की नज़र पड़ी।जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।परिजन एवं ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि उसकी एक व्यक्ति के साथ बकाया रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था।मृतक चंदन यादव के पिता जय नारायण यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात-आठ बजे उनका बेटा घर से मजदूरी का बकाया रुपया माँगने निकला था।
वह सुगेन मंडल नाम के व्यक्ति से मजदूरी का बकाया 10 हजार रुपये लेने के लिए घर से निकला था।चंदन शुक्रवार की रात घर नहीं लौटा।परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।चंदन के पिता को शनिवार सुबह सूचना मिली कि चंदन को सुगेन मंडल और उसके साथियों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई की है।पिटाई के बाद चंदन को सड़क किनारे फेंक दिया है।
मृतक चंदन के पिता ने बताया कि चंदन सुगेन मंडल के साथ पंजाब में मजदूरी का काम किया करता था।सुगेन चंदन से नहर का काम करवाया था।उसी काम का दस हज़ार रुपये बकाया था।चंदन एक सप्ताह पहले पंजाब से घर लौटा था।इस बीच सुगेन मंडल भी घर आ गया था।चंदन अपने मजदूरी का 10 हज़ार रुपये माँगने गया था।रुपया गबन करने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर कटिहार मसनिहारी एसडीपीओ,सीआई थानाध्यक्ष ने पहुँचकर घटनास्थल की सील कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।मौके पर एफएसएल(FSL) टीम पहुँच चुकी है।
पुलिस कई बिंदुओ पर जाँच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला पूर्व के बकाया पैसे के लेनदेन का लगता है।यह बातें प्रकाश में आई है।पुलिस ने तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।