बरमसिया जंगल से एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान,सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

0
129
बरमसिया जंगल से एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान,सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

:-लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।सर्च ऑपरेशन के दौरान एक हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के लखीसराय जिले के ए एसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल से हार्डकोर नक्सली माधो कोड़ा उर्फ छोटेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सली पर कजरा और पीरीबाजार थाना में पुलिस नक्सली मुढ़भेड़, लेवी की मांग को लेकर मजदूरों के साथ मारपीट एवं वाहन को आग के हवाले करने आदि कई संगीन आरोप के तहत मामला दर्ज है।रविवार को एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कजरा और पीरीबजार इलाके में मधो कोड़ा उर्फ छोटेलाल कोड़ा भ्रमणशील है।

इसी सूचना पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पहाड़ी इलाकों में आते रहते हैं।

लेकिन लगातार पुलिस की कार्रवाई से बैकफुट पर है। नक्सली संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के फिराक में लगा यह गिरफ्तार नक्सली सरगना अर्जुन कोड़ा का शागिर्द बताया जाता है।पुलिस इसके अन्य मामलों की छानबीन में लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here