उद्घाटन मैच में कटिहार जिले का फलका टीम मुरलीगंज के टीम को 23 रनों से किया पराजित

0
300

उद्घाटन मैच में कटिहार जिले का फलका टीम मुरलीगंज के टीम को 23 रनों से किया पराजित

:-मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मन्जोरा में सात दिवसीय नवदुर्गा क्रिकेट कला मंच के द्वारा आयोजित की गई है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंजोरा पंचायत स्थित नवदुर्गा क्रिकेट कला मंच मैदान में सात दिवसीय टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।उद्घाटन मैच में कटिहार जिले की फलका टीम मुरलीगंज के टीम को 23 रनों से पराजित किया।

मुरलीगंज टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी कटिहार जिले की फलका की टीम 19 ओवर में 156 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी मुरलीगंज की टीम ने 15.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 133 रन बना पाई।इस तरह से कटिहार जिले की फल का टीम ने मुरलीगंज टीम को 23 रनों से पराजित कर दिया।

इससे पूर्व मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बोआ यादव, पिंटू यादव, प्रमोद पासवान, गौरी शंकर सिंह चंदन सिंह और अजीत सिंह आदि ने मिलकर संयुक्त रूप से विधिवत रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।

उद्घाटनकर्ता श्वेत कमल बौआ यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।खेल के माध्यम से गांव में छुपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है और वह खिलाड़ी अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करता है। टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में बंटी सिंह और नीतीश कुमार रहे। वही उद्घोषक की भूमिका में वीरू कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here