अब थाना जाने की ज़रूरत नहीं,पूरी तरह डिजिटल हुआ पुलिस थाना

0
163

अब थाना जाने की ज़रूरत नहीं,पूरी तरह डिजिटल हुआ पुलिस थाना

:-मोतिहारी पुलिस का बेवसाइट और मोबाईल ऐप का उद्घाटन किया गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार की पुलिस अब पूरी तरह से डिजिटल हो रही है।कई थानों में आप बिना थाना गए शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।

जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा नागरिक केन्द्रित पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए, मोतिहारी पुलिस का वेबसाइट और मोबाईल ऐप का उद्घाटन किया गया।

उन्होंने आमजनों से अनुरोध है कि मोतिहारी पुलिस के बेवसाइट और मोबाईल ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने सहित कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

मोतिहारी पुलिस के वेबसाइट और मोबाइल ऐप से जुड़कर निम्नलिखित सुविधाए प्राप्त कर सकते है।

1. ऑनलाइन शिकायतः घर बैठे ही आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।

2. ई-सनहाः कोई भी वस्तु गुम हो जाने पर ऑनलाइन ई-सनहा दर्ज कर सकते है।

3. अनुसंधान की प्रगति जानेः घर बैठे अपने प्राथमिकी से संबंधित अनुसंधान की प्रगति जान सकते है।

4. पासपोर्ट सत्यापनः अपने पासपोर्ट सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है।

5 प्रवासी श्रमिक की शिकायतेंः देश-विदेश में रहने वाले लोग अपने परिवार के लिए ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।

6. विदेशी सेवा प्रदाताः सत्यापित विदेशी नौकरी अथवा वीजा लगाने वाले ऐजेन्सी के लिस्ट से ही सम्पर्क करें।

7. हेल्पलाइनः- बेवसाइट,मोबाइल ऐप में दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

8. पुलिस स्टेशनः जिला के किसी भी थाने की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

9. पुलिस मिन्त्रः- किसी भी घटना,अपराधियों की गुप्त सूचना बेवसाइट,मोबाइल ऐप के माध्यम से दे सकते हैं।

10. साइबर निवारक उपायः साइबर अपराध से बचने अथवा निवारक उपाय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

11. प्रतिक्रिया अथवा सुझावः मोतिहारी पुलिस द्वारा दिये जा रहे सेवाओ को बेहतर बनाने हेतु सुझाव दे सकते है।

12. प्रेस विज्ञप्ति तथा अन्यः रोजाना मोतिहारी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति, अन्य उपलब्धि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

13. मोस्ट वांटेड अपराधीः जिले के कुख्यात मोस्ट वांटेड अपराधी की जानकारी देकर इनाम प्राप्त कर सकते है।

इन सारी सुविधाएं अब आमजनों को मिलना प्रारंभ हो जाएगा।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग और हाईटेक पुलिसिंग की तरफ मोतिहारी पुलिस का कदम बढ़ा है।वेबसाइट और ऐप लंच किया गया है।इनमें कई सारी सुविधाएं हैं।

आमआदमी को पुलिस अधीक्षक के साथ अपॉइंटमेंट लेना है तो वे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।शिकायत दर्ज करनी है तो ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।अब लोगों का यदि कोई सामान खो गया है तो उन्हें थाना जाने की ज़रूरत नहीं है।ऑनलाइन सनाह दर्ज कराकर ई सनाह ले सकते हैं।

जो पीड़ित या सूचक हैं वो अपने अनुसंधान की प्रगति घर बैठे,देश-विदेश से भी ऑनलाइन देख सकते हैं।क्षेत्र के एसडीपीओ,थानाध्यक्ष, अनुसंधान प्रोसेसिंग सहित मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।जो भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करेंगे उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

यहाँ से क्लिक कर वेबसाइट देख सकते हैं और ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:-

वेबसाइट लिंक:-

https://motiharipolice.bihar.gov.in/

https://motiharipolice.bihar.gov.in/

गूगल प्ले स्टोर लिंक:-

https://play.google.com/store/apps/details? id=com.yantriksh.sentinel.smartpolice.motihari_police

https://play.google.com/store/apps/details? id=com.yantriksh.sentinel.smartpolice.motihari_police

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here