गांजा कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा केस,मोबाइल बरामद

0
118

गांजा कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा केस,मोबाइल बरामद

:-पूर्णियां जिले के बनमनखी पुलिस ने एक गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया है।कारोबारी के पास से गांजा,केस और मोबाइल जप्त किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने एक गांजा कारोबारी को गांजा,केस,मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को सुदीन चौक टी०ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि छठ पोखर रोड, सुदीन चौक, मंगल कॉलोनी के पास श्रवण कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता-स्व० रामचंद्र चौधरी, सा०-छठ पोखर रोड, सुदीन चौक, वार्ड नं0-26, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ, के द्वारा गांजा का कारोबार किया जा रहा है।

कारोबारी की गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी के लिए पूर्णियां एसपी के द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब छठ पोखर रोड सुदीन चौक मंगल कॉलोनी के पास स्थित श्रवण कुमार के घर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया।

जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम श्रवण कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता-स्व० रामचंद्र चौधरी, सा०-छठ पोखर रोड, सुदीन चौक, वार्ड नं0-26, थाना-सहायक खजाँची, जिला-पूर्णियाँ बताया।

इसके बाद श्रवण कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से 500 ग्राम गांजा तथा नकद-1,97,830 लाख रूपया बरामद किया गया। बरामद गांजा एवं नकद को विधिवत जप्त करते हुए व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस राजकुमार उर्फ राजु चौधरी के घर पहुँची तो दो व्यक्ति घर से निकल कर भागने का प्रयास किये जिसमें एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया जिसका नाम-पता पूछने पर उसना नाम प्रीतम कुमार चौधरी उर्फ चंदन चौधरी, उम्र-28 वर्ष, पिता-राजकुमार उर्फ राजु चौधरी, सा०-मंगल कॉलोनी, वार्ड नं0-26. थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ बताया।

पकड़ाये व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से 300 ग्राम गांजा तथा अभियुक्त के पास से एक मोबइल बरामद किया गया। बरामद गांजा तथा मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध प्रार्थमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गिरफ्तार कारोबारी के पास से गांजा-800 ग्राम,नकद-1,97,830 रूपया,मोबाइल-01 बरामद किया गया।

छापामारी छापेमारी दल में पु०अ०नि०-सह-टी०ओ०पी० प्रभारी, अभिषेक कुमार,पी०टी०सी०/19-दिनेश कुमार शर्मा,सि०/1070-रवि कुमार चौधरी,सि0/1135-धनंजय पाल, सभी सुदीन चौक टी०ओ०पी० सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here