पुलिस और शराब तस्कर के बीच गोलीबारी,शराब-स्कोर्पियो छोड़ फरार हुए तस्कर

0
176

पुलिस और शराब तस्कर के बीच गोलीबारी,शराब-स्कोर्पियो छोड़ फरार हुए तस्कर

:-सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना की पुलिस और शराब तस्कर के बीच गोलीबारी हुई।तस्कर के द्वारा फायरिंग की गई।जबाबी फायरिंग पुलिस ने भी किया।तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।जबकि स्कोर्पियो और शराब जप्त किया गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के सहरसा जिले में शराब तस्कर और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई।तस्कर का पीछा कर रहे पुलिस के ऊपर तस्करों ने फायरिंग की।जिसके जबाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई।फायरिंग के बाद शराब तस्कर अपनी स्कोर्पियो गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।स्कार्पियो और शराब पुलिस ने जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहरसा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 07 जनवरी को सिमरी बख्तियारपुर थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को सोनवर्षाराज थाना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनवर्षाराज की तरफ से बख्तियारपुर की ओर एक सफेद रंग के स्कॉपियों में अवैध शराब एवं अवैध समान लोड हैं, जो काफी तेजी से भाग रहा है, जिसमें अवैध हथियार भी हो सकता है।

प्राप्त सूचना के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर थाना द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगीनियाँ वायपास के पास सघन वाहन जॉच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में एक उजला रंग का स्कॉपियों काफी तेजी से आ रहा था। जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोकने ईशारा किया गया लेकिन ड्राईवर के द्वारा पुलिस को चकमा दे कर गाड़ी को रानीबाग की तरफ भागने लगा।

जिसका पिछा किया गया तो गाड़ी में सवार अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायर किया।फायरिंग होता देख पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए चेतावनी देते हुए सरकारी पिस्टल से एक-एक गोली फायर किया गया।

अपराधियों द्वारा पुलिस की ओर से फायरिंग को देखते हुए गाड़ी को पहाड़पुर वार्ड नं0-01 साहु टोला स्थित मनोज साह के घर के दक्षिण खेत में गाड़ी लगाकर भागने लगा।पुलिस टीम द्वारा काफी दुर तक अपराधियों का पिछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।पुलिस टीम द्वारा स्कोर्पियो गाडी की तलाशी लेने पर कुल मात्रा-216 ली0 अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई है।फरार अपराधियों की जाँच पड़ताल की जा रही है।गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

पुलिस टीम में पु०अ०नि० सुधीर कुमार, सिमरी बख्तियारपुर थाना,पु०अ०नि० बालदेव राम, सिमरी बख्तियारपुर थाना, सशस्त्र बल कई कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here