देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला था अपना हीं सगा भाई,सपंत्ति विवाद में षड्यंत्र रचकर करवा दी हत्या,अब मुख्य शूटर गिरफ्तार

On: January 8, 2025 8:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला था अपना हीं सगा भाई,सपंत्ति विवाद में षड्यंत्र रचकर करवा दी हत्या,अब मुख्य शूटर गिरफ्तार

:-मोतिहारी जिला के गोविन्दगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत संपत्ति विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में मुख्य शूटर सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीते 31 दिसंबर को मतिहारी जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी हुई थी।इस बीच हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।

31 दिसंबर को सूचना प्राप्त हुआ कि गोविन्दगंज थानाक्षेत्र के रढ़िया के पास BRP कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनन्दन पाण्डेय की हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक मोतिहारी, द्वारा SIT का गठन किया था।

जिसमें हत्या का मास्टरमाइंड मृतक कुबेर पाण्डेय का बड़ा भाई लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तारी की गई थी।हत्या में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी।इसी दौरान 06 जनवरी को सुबह में हत्या का मुख्य शूटर बाबर आजम उर्फ अजहरुद्दीन, लाइनर उज्जवल पाण्डेय एंव हत्या में मोटरसाईकिल उपलब्ध कराने वाले मनीर एंव अभिमन्यु को SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर हत्या में प्रत्युक्त दोनो मोटरसाईकिल, अभियुक्तों द्वारा पहना हुआ कपड़ा, देशी कट्टा गोली एंव मादक पदार्थ बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही हैं

हत्या में शामिल बाबर आजम उर्फ अजहरुदीन सरैया चैन पट्टी थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, उज्जवल पाण्डेय, ग्रा०- लखनीपुर, थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,मनीर आलम, पे० मुस्लिम अंसारी, ग्रा०-एकडेरवा, थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,अभिमन्यु कुमार, पे० जितेन्द्र प्रसाद, ग्रा०-सरैया मिश्राईन टोला, थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया है।

इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,दो गोली(.315 इंच),चरस मादक पदार्थ (चरस) 700 ग्राम,TVS APACHEE, मोटरसाईकिल (हत्या में प्रयुक्त) बिना नंबर प्लेट के,SPLENDER PIUS MOTORCYCLE (लाइनिंग में प्रयुक्त),तीन मोबाइल, घटना के समय शूटर एवं मोटरसाइकिल चालक द्वारा पहने गये कपड़ा, हेलमेट एवं चप्पल ( CCTV FOOTAGE के अनुसार) बरामद किया गया।

छापामारी दल में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार,अंचल निरीक्षक अरेराज, पु०नि० पुर्णकाम सामर्थ,पु०नि० जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष पहाड़पुर थाना,पु०नि० राजू कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष गोविन्गंज थाना,स०अ०नि० राजीव कुमार, पहाड़पुर थाना, पु०अ०नि० रवि रंजन, हरसिद्धि थाना, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment