स्मेक के साथ एक युवक गिरफ्तार,भवानीपुर पुलिस ने की कार्यवाही
:-पूर्णियां जिले के भवानीपुर थाना की पुलिस ने एक युवक को स्मेक के साथ पकड़कर भेजा जेल
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के भवानीपुर थाना की पुलिस ने स्मेक के साथ एक युवक को पकड़कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।पुलिस ने युवक को पकड़कर तलाशी ली तो स्मेक बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार 08 जनवरी को भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती के लिए निकली थी।
संध्या गश्ती के क्रम में भवानीपुर बाजार स्थित भवानी धर्मकांटा के सामने SH-65 से सुदामानगर जानेवाली सड़क पर पहुँचे तो एक व्यक्ति जो वहाँ खड़ा था।
पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम कुमोद यादव, उम्र 28 वर्ष, पिता-खोखो यादव, सा०-सुदामानगर भवानीपुर, वार्ड नं0-16, थाना-भवानीपुर, जिला-पूर्णियाँ बताया।
इसके बाद व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल-2.15 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मैक को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पकड़ाए युवक कुमोद यादव, उम्र 28 वर्ष, पिता-खोखो यादव, सा०-सुदामानगर भवानीपुर, वार्ड नं0-16, थाना- भवानीपुर, जिला-पूर्णियाँ जिले का रहने वाला है।