पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन,देशी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
:-पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना अंतर्गत मधुआहा पेट्रोल पम्प लूट कांड का सफल उद्भेदन,02 अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र एक पेट्रोल के काउंटर से अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।पेट्रोल लूट के बाद लोगों में भय का माहौल व्याप्त था।पुलिस लूटकांड के उद्भेदन के लिए लगातार जाँच-पड़ताल एवं छापेमारी कर रही थी।
जानकारी के अनुसार 02 जनवरी की संध्या 07:30 बजे मधुआहा पट्रोल पम्प के काउंटर से हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा 23,800 रूपया का लूट किया गया।
मामले में राजेपुर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया।प्रार्थमिकी के पश्चात पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लूटकांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल के नेतृत्व में (SIT) एसआईटी का गठन किया गया।
पुलिस ने जाँच के क्रम में CCTV Footage फुटेज का अवलोकन किया।अवलोकन के पश्चात पाया गया कि अपराधियों ने घटना के समय जैकेट,मफलर पहन रखा है।अपराधियों की पहचान पहने हुए जैकेट,मफलर के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर सत्यापित किया गया।
इसके बाद पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों अपराधी ने लूट कांड की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार अपराधी रौशन कुमार, पे०-जयचंद राय, सा० फाजिलपुर, थाना-राजेपुर, जिला-मोतिहारी,अभिषेक कुमार, पे०- ललन राय, सा०-फाजिलपुर, थाना-राजेपुर जिला-मोतिहारी का रहने वाला है।
इन दोनों अपराधियों के पास से दो देशी कटटा,घटना के समय पहना हुआ जैकेट-02,घटना के समय पहना हुआ मफलर -01 बरामद किया गया।
पुलिस छापेमारी दल में श्रीमति दुर्गा शक्ति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल,पु०अ०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेपुर, पु०अ०नि० सानू गौरव, थानाध्यक्ष, फेनहारा,पु०अ०नि० राजीव रंजन, थानाध्यक्ष गड़हिया ओ०पी०, पु०अ०नि० अभिषेक, अपर थानाध्यक्ष राजेपुर,पु०अ०नि० चंदन कुमार, राजेपुर थाना, सिपाही अभिजीत कुमार, रिजर्व गार्ड, राजेपुर थाना, अमरजीत कुमार, रिजर्व गार्ड, राजेपुर थाना,बी०एम०पी० महिला सिपाही सिवानी कुमारी, राजेपुर थाना शामिल थे।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दुर्गा शक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के काउंटर से 23800 रुपयाकुछ अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया था।जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध किया गया है।
इसके आलोक में थाना में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया।पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों को चिन्हित किया।फुटेज में तीन अपराधी दिख रहे हैं।तीनों अपराधियो ने जैकेट पहन रखा है।अपराधियों की पहचान कर रोशन कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों ने लूटकांड में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है।पकड़ाए अपराधियों के निशानदेही पर एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।