सरकारी शिक्षक हत्याकांड में पूर्व का विवाद आया सामने,तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कई अन्य पहलुओं पर पुलिस कर रही जाँच
:-गोपालगंज जिले में एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के गोपालगंज जिले में एक सरकारी शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर गोली मारी है।
शिक्षक मिडल स्कूल के शिक्षक थे।जब वह 9:30 बजे स्कूल जा रहे थे तो स्कूल जाने के क्रम में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामले में पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।हत्या के सम्बंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायज़ा लिया है।FSL की टीम जाँच की है।उन्होंने पीड़ित परिवार को बॉडीगार्ड मुहैया कराने की बात कही है।
ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को समय करीब 09:30 बजे पूर्वाह्न में उचकागांव थाना अंतर्गत ग्राम झिरवा नदी टोला में श्यामपुर झिरवा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं शिक्षक अरविंद यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पिता पुंदे यादव सा0 श्यामपुर थाना उचकागांव को स्कूल जाने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्याकांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।वहीं पुलिस घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।
घटना का कारण पूर्व का विवाद सामने आ रहा है।हालांकि पुलिस अन्य पहलू पर भी जाँच कर रही है।03 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। FSL टीम के द्वारा घटनास्थल पर क्राइम सीन की जांच कर साक्ष्य हेतू आवश्यक प्रदर्श एकत्रित किया गया है।
मामले में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई है।एसआईटी गठित की गई है।परिवार वालों से बात की गई है।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।जिन लोगों पर शक हो रहा है।हमलोग कार्यवाही कर रहे हैं।पूर्व का विवाद सामने आ रहा है।अन्य पहलुओं पर एसआइटी जाँच कर रही है।जल्द हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।